सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 70 फरियादी लौटे मायूस
Jaunpur News - 0 80 शिकायत पत्रों में 10 का ही किया जा सका निस्तारण में 10 का ही किया जा सका निस्तारण 0 फरियादी अपनी शिकायतों के निस्तारण को सुबह से पहुंचे थाने जौन

जौनपुर, संवाददाता। जिले के विभिन्न थानों पर शनिवार को सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया। फरियादी अपनी शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए हर बार की तरह इस बार भी सुबह से ही थानों पर पहुंच गए थे। लेकिन अधिकांश फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। 80 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें से मात्र 10 का निस्तारण किया जा सका। 70 ऐसे फरियादी रहे जिन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को सौंपा दिया गया। हिसं. शाहगंज। कोतवाली परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस तीन प्रार्थना पत्र आए।। मौके पर महज एक प्रार्थना पत्र का ही निस्तारण हो सका। शेष प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष शुक्ला, बीबीगंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार, उपनिरीक्षक अशोक सिंह, अजय सिंह, आनंद प्रजापति, जफर हसन रिजवी, प्रशांत सिंह समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
हिसं. बदलापुर कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में 14 जरूरतमंदों ने प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। 11 प्रार्थना पत्र राजस्व तथा तीन पुलिस विभाग से सम्बंधित थे। इस दौरान लेखपाल व कानूनगो उपस्थित रहे।
हिसं. मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पांच शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें एक का निस्तारण किया जा सका। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए पुलिस तथा राजस्व टीम मौके पर भेजी गई। इस मौके पर सीओ मड़ियाहूं, प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव, दिनेश पटेल आदि मौजूद रहे।
हिसं. खेतासराय स्थानीय थाना परिसर में पांच फरियादी समाधान दिवस पर पहुंचे। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने तीन मामले का मौके पर निस्तारण किया। बाकी मामले के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया।
हिसं. गौराबादशाहपुर थाना परिसर में छह प्रार्थना पत्र पड़े। प्रभारी एसओ संतोष सिंह ने बताया कि छह प्रार्थना पत्रों में तीन राजस्व विभाग से संबंधित और तीन पुलिस से संबंधित रहे। जिसमें पुलिस से संबंधित सिर्फ एक ही मामले का निस्तारण हो पाया। राजस्व से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए टीम भेजी गई है।
खुटहन थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक मुन्नाराम की अध्यक्षता में पांच प्रार्थना पत्र आए। जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। सभी प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से सम्बंधित थे। इस मौके पर कानूनगो कमला सोनकर, लेखपाल संजय कुमार, अभिषेक सिंह, रमेश वर्मा,समेत अन्य उपस्थित रहे।
हिसं. जंघई मीरगंज थाना पर 42 गांव के लोग शिकायत लेकर आए थे। जिसमें से मात्र चार का निस्तारण किया गया। कानून गो व थानाध्यक्ष के साथ क्षेत्र के लेखपाल व पुलिसकर्मी थाने दो बजे तक मौजूद रहे। मीरगंज दरापुर निवासी यज्ञनारायण शुक्ल पुत्र रामदेव शुक्ल ने बताया कि विगत 10 वर्ष से थाना दिवस, तहसील दिवस का चक्कर लगा कर निराश हो चुके हैं। लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।