रंगारंग कार्यक्रमों संग मनाया स्कूल का वार्षिकोत्सव
Amroha News - ढवारसी। गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दरियापुर तुगन के परिसर में शनिवार को वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी एवं बाल मेला का आयोजन किया ग

गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दरियापुर तुगन के परिसर में शनिवार को वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाध्यापक कावेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत गीत के बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा गीता देवी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी एवं अंकपत्र वितरित किया। छत्रपाल सिंह ने संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी। ममता देवी, राकेश देवी, ललिता, पूनम, लज्जा देवी, नरेंद्र कुमार, लक्ष्मी, नूरिया, करन सिंह, प्रकांत आदि मौजूद रहे। संचालन अमित कुमार शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।