Police Arrest Three for 26 90 Lakh Jewelry Scam in City कपड़ा कारोबारी से ठगी करने वाले पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Arrest Three for 26 90 Lakh Jewelry Scam in City

कपड़ा कारोबारी से ठगी करने वाले पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

Saharanpur News - नगर कोतवाली क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी मुकेश जैन से नकली जेवरात देकर 26.90 लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 26.90 लाख रुपये नकद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 13 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
कपड़ा कारोबारी से ठगी करने वाले पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

नगर कोतवाली क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी को नकली जेवरात देकर 26.90 लाख रुपये ठगी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में पिता-पुत्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 26.90 लाख नगद, 482.54 ग्राम असली सोने के जेवरात, नकली ज्वेलरी, कार, स्कूटर बरामद हुआ है। सोने के जेवरातों की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है। पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि चौक फव्वारा स्थित मुकेश जैन की कपड़ों की दुकान है। शुक्रवार को मुकेश जैन ने अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि कुछ अज्ञात व्यक्ति धोखाधड़ी करते हुए उनकी दुकान पर गहने गिरवी रखने आए थे। उनको असली गहने दिखाकर 26.90 लाख रुपये ले लिए थे। उन्होंने सुनार से जेवरात चेक कराए थे। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें बातों में उलझाकर गहनों की पोटली बदल दी थी। कुछ समय बाद उनको अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। दोबारा जेवरात चेक कराए तो वह नकली निकले। कारोबारी ने पुलिस को आरोपियों के स्कूटर को नंबर बताया, जो जांच में जनपद संभल का निकला था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, जिससे आरोपियों की पहचान हुई।

शनिवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान जेल चुंगी के सामने ढमोला नदी के पास से कैफ, उसके पिता अकरम और शहजाद निवासी निमन सराय जिला संभल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी मुकेश कुमार जैन से ज्वैलरी रखकर 11 से 12 लाख रुपये उधार रुपये ले चुके हैं, जो समय पर रुपये देकर वापस ले लिए थे। इस बार धोखाधड़ी की नीयत से असली गहने गिरवी रखने के बहाने रुपये लिए और नकली देकर फरार हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।