मैथिली साहित्यिक संस्था मिथिला मंडन मंच का गठन
रोसड़ा में मैथिली भाषा के साहित्यकारों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मैथिली साहित्यिक संस्था के गठन का निर्णय लिया गया। इस संस्था का नाम मिथिला मंडन मंच रखा गया। डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन को अध्यक्ष,...

रोसड़ा। मैथिली भाषा के साहित्यकारों की एक बैठक मूर्धन्य साहित्यकार रमाकांत राय रमा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अवर निबंधन पदाधिकारी भास्कर ज्योति के आवास पर आयोजित बैठक में मैथिली भाषा के प्रचार प्रसार एवं विकास के लिए मैथिली साहित्यिक संस्था के गठन का निर्णय लिया गया। सर्व सम्मति से मिथिला मंडन मंच का गठन किया गया। मौके पर संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का भी चयन कर लिया गया। डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन को संस्था का अध्यक्ष, तृप्ति नारायण झा को उपाध्यक्ष, विजय व्रत कंठ को सचिव, कृष्ण सारस्वत एवं शेफालिक झा को सह सचिव,सत्य नारायण यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। रमाकांत राय रमा एवं डॉ परमानंद मिश्रा को संरक्षक तथा भास्कर ज्योति एवं रितेश पाठक को परामर्शदाता बनाया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।