लोडेड पिस्टल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
मधेपुर के सुन्दरबिराजित गांव में रामनवमी मेला के दौरान पुलिस ने दो गोली लोडेड पिस्टल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई...
मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के सुन्दरबिराजित गांव में रामनवमी मेला में दो गोली लोडेड एक पिस्टल के साथ एक बाइक पर सवार तीन बदमाश को पुलिस ने धर-दबोचा। यह कार्रवाई मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू के नेतृत्व में शुक्रवार रात एक बजे पुलिस कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर की। धराया बदमाश फुलपरास थाना के गोरगामा गांव वार्ड 14 का मो मिनहाज(23) तथा अभिषेक आनंद(33) एवं मधेपुर थाने के पौनी वार्ड 13 का सिकंदर कुमार यादव(21) बताया गया है। मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने शनिवार अपराह्न बताया कि शुक्रवार रात सवा बारह बजे गुप्त सूचना मिली कि सुन्दरबिराजित रामनवमी मेला में अपराधी प्रवृत्ति का तीन युवक हथियार के साथ घूम रहा है। तत्क्षण वे एसआई त्रिवेणी प्रसाद सिंह, एसआई लक्ष्मण साह, एसआई अमित कुमार चौरसिया, एसआई उमेश चौधरी, एएसआई विकाश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बलों के साथ सुन्दरबिराजित रामनवमी मेला स्थल पर पहुंचे। बाइक सवार तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस कर्मियों के सहयोग से दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोरगामा के मो मिनहाज के कमर से एक पिस्टल बरामद हुआ। जिसके मैगजीन को खोलकर देखने पर उसमें लोडेड दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके पास से एक एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुआ। जबकि अभिषेक आनंद के पास से 20 हजार 100 रुपये तथा एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ, पौनी गांव के बदमाश सिकंदर कुमार यादव के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि गिरफ्तार फुलपरास थाने के गोरगामा गांव के मो मिनहाज तथा अभिषेक आनंद एवं मधेपुर थाने के पौनी गांव के सिकंदर कुमार यादव के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज की गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआई लक्ष्मण साह, एएसआई विकाश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।