डीएम ने गढ़ क्षेत्र में कराई गेहूं की क्रॉप कटिंग, उत्पादक गुणवत्ता को सराहा
Hapur News - डीएम प्रेरणा शर्मा ने किसानों को गेहूं की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्रॉप कटिंग के दौरान किसान फरहान के खेत में 19 किलो 600 ग्राम...

गेहूं की क्रॉप कटिंग कराते हुए डीएम ने उत्पादन की गुणवत्ता की प्रशंसा कर किसानों को अपना गेहूं समर्थन मूल्य के आधार पर सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचने को प्रेरित किया। डीएम प्रेरणा शर्मा शनिवार को गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा के जंगल में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे किसान फरहान के खेत में पहुंचीं, जहां पहले से ही तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौजूद थी। इस दौरान डीएम ने गेहूं की क्राप कटिंग कराते हुए किसान के उत्पादन की गुणवत्ता की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने अपनी फसल का सही मूल्य लेने को किसानों को जागरूक करते हुए सरकारी क्रय केंद्रों पर ही गेहूं की बिक्री करने को प्रेरित भी किया। क्रॉप कटिंग के दौरान किसान फरहान के खेत की 33 वर्ग मीटर भूमि में 19 किलो 600 ग्राम का उत्पादन हुआ। डीएम ने किसानों को सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने और खेती में नए तकनीकी वाले उपायों को अपनाने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से किसानों को लाभ के साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ता है। उन्होंने किसानों से वार्ता करते हुए फसल बीमा के फायदे बताकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने का आह्वान भी किया। इस दौरान एसडीएम साक्षी शर्मा, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह समेत हल्का लेखपाल और राजस्व टीम के कर्मचारी भी मौजूद रहे। मदहत मुखिया, फुरकान, आलम जहांगीर, इंतजार, हसीन, ओमपाल चौहान, कपिल चौहान, मोहित चौहान समेत काफी किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।