Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsBlood Donation Camp Organized on Hanuman Jayanti in Unnao Hospital
हनुमान जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन
Unnao News - उन्नाव में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कई रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। लाइफ सेवर्स संस्था के अनुराग सिंह ने रक्तदान के...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 13 April 2025 01:05 AM

उन्नाव। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमौके पर कई रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। लाइफ सेवर्स संस्था के अनुराग सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। एक व्यक्ति एक यूनिट रक्तदान कर कई लोगों का जीवन बचा सकता है। ऐसे में मौका मिलने पर रक्तदान करना चाहिए। इसदौरान रक्तदाता अमित चौहान को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र और मेडल भेंट कर सम्मानित किया। शिविर में वेद प्रकाश साहू, निर्मेश पटेल, सोनी देवी, अजय कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।