National Seminar on Dr B R Ambedkar s Legacy and Social Justice at Mahatma Gandhi Central University केविवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 14 -15 को, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNational Seminar on Dr B R Ambedkar s Legacy and Social Justice at Mahatma Gandhi Central University

केविवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 14 -15 को

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में 14-15 अप्रैल को डॉ. बी आर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर: संविधान-निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 13 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
केविवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 14 -15 को

मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय में डॉ. बी आर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ह्यडॉ. बी.आर. अंबेडकर : संविधान-नर्मिाता और सामाजिक न्याय के अग्रदूतह्ण विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 14 -15 अप्रैल को होगा। राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक एवं सामाजिक वज्ञिान संकाय के अधष्ठिाता प्रोफेसर सुनील महावर ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया जाएगा । इस सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस.पी. शाही, कुलपति बोधगया, बिहार, मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज कुमार, इलाहाबाद वश्विवद्यिालय, प्रयागराज, विशष्टि वक्ता प्रोफेसर संजय कुमार, सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज नई दल्लिी, विशष्टि वक्ता प्रोफेसर टी.आर. केम, पूर्व सचिव भारत सरकार नई दल्लिी से उपस्थित रहेंगे। इस संगोष्ठी का आयोजन वश्विवद्यिालय के बुद्ध परिसर में स्थित आचार्य बृहस्पति सभागार में किया जाएगा। सेमिनार में देशभर से लगभग 260 प्रतिभागियों के शोधपत्र प्राप्त हुए हैं। इस संगोष्ठी में पूरे देश से अंबेडकर विचारधारा और सामाजिक न्याय के प्रख्यात वद्विान सहभागिता करेंगे।

संगोष्ठी में प्रोफेसर बलवान गौतम, केंद्रीय वश्विवद्यिालय हिमाचल प्रदेश, प्रोफेसर जनक सिंह मीणा, केंद्रीय वश्विवद्यिालय गुजरात, प्रोफेसर मधुरेंद्र इलाहाबाद वश्विवद्यिालय, प्रयागराज, प्रोफेसर संजय कुमार, जयप्रकाश वश्विवद्यिालय, बिहार, डॉ. अभिषेक कर्माकर, गालसी महावद्यिालय पूर्वा वर्धमान, पश्चिम बंगाल, डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह, चौधरी चरण सिंह एवं डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी चरण सिंह वश्विवद्यिालय, मेरठ, डॉ. स्मृति सुमन, इलाहाबाद वश्विवद्यिालय, प्रयागराज, डॉ. विजय शंकर वक्रिम, पी.सी. साइंस कॉलेज छपरा, बिहार आदि अन्य भाग लेंगे।

राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन सत्र 15 अप्रैल को 3:00 बजे संपन्न होगा। समापन सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, माननीय कुलपति, महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय, बिहार करेंगे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर लक्ष्मी निवास पांडेय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत वश्विवद्यिालय, बिहार, विशष्टि अतिथि लक्ष्मी नारायण भला, सामाजिक चिंतक, नई दल्लिी मुख्य वक्ता प्रोफेसर मधुरेंद्र कुमार इलाहाबाद वश्विवद्यिालय, प्रयागराज अतिथि के रूप में प्रोफेसर निशिकांत कोलगे, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद, प्रोफेसर मनीष, सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुजरात, गुजरात, प्रोफेसर मधु सिंह बी.आर.ए.बी. वश्विवद्यिालय बिहार होंगे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।