जन्मोत्सव पर हनुमान जी के दर्शन कर मांगा आशीष
Unnao News - उन्नाव में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों में पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। समाजसेवी संगठनों ने भंडारे आयोजित किए और भक्तों को प्रसाद वितरित किया। भक्तों ने भगवान हनुमान...

उन्नाव। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शनिवार सुबह से ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के हनुमान मंदिरों में पूजन अर्चन की धूमधाम मची रही। समाजसेवी संगठनों ने जगह-जगह भंडारा आयोजित कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने भगवान हनुमान के दर्शन कर मनोवांछित फल की कामना की। मोतीनगर स्थित बड़े हनुमान मंदिर समेत शहर और ग्रामीण क्षेत्र के समस्त संकट मोचन मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिरों में हनुमान जन्मदिन को लेकर आयोजित होने वाले भंडारों के लिए समाजसेवी संगठनों से शुक्रवार रात से ही प्रसाद वितरण की तैयारियां शुरू हो गई थी। मंदिरों में शनिवार सुबह से ही संकट मोचन का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह मंदिरों में सैकड़ों भक्त लाइन लगा कर पूजन अर्चन और दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। शहर में सिविल लाइन स्थित श्रीबालाजी दरबार में भी आयोजित भंडारा का भक्तों से प्रसाद ग्रहण किया। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी समाजसेवी संगठन प्रसाद वितरण में पीछे नहीं रहे। भक्तों ने संकटमोचन का दर्शन कर मनोवांछित फल की कामना करते हुए प्रसाद चखा। इस दौरान अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में मेले जैसा माहौल बना रहा।
जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा
मोहान। हसनगंज तहसील परिसर में स्थित बाला जी मंदिर में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें बालाजी मंदिर से सैकड़ों भक्त गाजे बाजे के साथ बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा तहसील से होते हुए संतोषी माता मंदिर तक पहुंची। उसके बाद वापस बाला जी मंदिर तक पहुंच कर यात्रा समाप्त हुई। शोभायात्रा दौरान जय श्रीराम व बजरंग बली के जय जय के जयकारे भक्त लगाते रहे। इस अवसर पर मिलन, अमित, राजन, राम रस्तोगी, उदय राज, पप्पू, ओम रस्तोगी, लिटिल व थिंपू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।