फ्लाइंग फलकॉन्स, मॉर्निंग स्टार्स और सेवन इलेवन ने मैच जीते
गुमला में शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में गेट टू गेदर सीजन-5 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले मैच में फ्लाइंग फलकॉन्स ने सरंगो सुपर स्टार्स को 90 रनों से हराया। दूसरे मैच में मॉर्निंग स्टार्स ने...

गुमला, संवाददाता। शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित गेट टू गेदर सीजन-5 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को तीन मुकाबले खेले गए। सभी मैचों में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।पहला मुकाबले फ्लाइंग फलकॉन्स बनाम सरंगो सुपर स्टार्स के बीच हुआ। फ्लाइंग फलकॉन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाए। कमल ने शानदार 60 रन और सचिन ने तूफानी 58 रनों की पारी खेली। जवाब में सरंगो सुपर स्टार्स की टीम नौ विकेट पर मात्र 55 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अभिषेक ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। इस मुकाबले में फ्लाइंग फलकॉन्स ने 90 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला मॉर्निंग स्टार्स बनाम पावर हिटर्स के बीच खेला गया। मॉर्निंग स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 95 रन बनाए।
केतन ने टीम के लिए सर्वाधिक 36 रन जोड़े। पावर हिटर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.4 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 56 रन ही बना सकी। मॉर्निंग स्टार्स ने यह मुकाबला 39 रनों से जीत लिया। तीसरा मुकाबला सेवन इलेवन बनाम फ्लाइंग फलकॉन्स के बीच हुआ। सेवन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 119 रन बनाए। कुंदन ने 29 और संतोष ने 25 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्लाइंग फलकॉन्स की टीम निर्धारित 8 ओवरों में 110 रन ही बना सकी। टीम के लिए शादाब खान ने शानदार 41 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सेवन इलेवन ने यह मुकाबला 9 रनों से अपने नाम किया। आयोजन समिति की उपस्थिति प्रतियोगिता के सफल आयोजन में ओमशंकर सिंह, मनोज चौधरी, सुनील सिंह, लाल शेखरनाथ शाहदेव, सिद्धेश्वर सिंह, सौरभ कुमार अंकित सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।