वक्फ कानून खारिज करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च
मुजफ्फरपुर में ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला और कानून की प्रतियां जलाई। यह मार्च अली मिर्जा रोड से बनारस बैंक चौक तक गया। वक्ताओं ने कहा कि यह कानून...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 13 April 2025 12:10 AM

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वक्फ कानून को खारिज करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ की जिला कमेटी ने शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकाला और कानून की प्रतियां जलाई। प्रतिरोध मार्च शहर के अली मिर्जा रोड से निकला, जो बनारस बैंक चौक तक गया। इसका नेतृत्व संगठन के जिला संयोजक शब्बर हसन और वरीय अधिवक्ता मो. अकील ने किया। वक्ताओं ने कहा कि वक्फ कानून सुधार की आड़ में यह धर्मनिरपेक्षता और समानता पर हमला है। यह विधेयक प्रमुख कानूनी सुरक्षा को खत्म कर देता है। इस दौरान संगठन के दर्जनों सदस्य मौजूद शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।