अयोध्या-दिव्य धाम में राम: ध्वज दंड की व्यवस्था के लिए अहमदाबाद से पहुंची टीम
Ayodhya News - निर्माण अपडेट राम मंदिर के शिखर से लेकर परकोटे व सप्त मंडपम

निर्माण अपडेट राम मंदिर के शिखर से लेकर परकोटे व सप्त मंडपम के मंदिरों पर लगेगा ध्वज दंड
इन सभी ध्वज दंड का पूजन 14 अप्रैल को किए जाने की तैयारी
भवन निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक आज से, अयोध्या पहुंचे समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र, दर्शन के साथ किया निरीक्षण
अयोध्या,संवाददाता।
राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र इस अप्रैल माह में राम मंदिर पर लगे क्रेन टावर को हटा देने की योजना बनाई है। इसके पहले मंदिर से सम्बन्धित कामों को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। इसी कड़ी में राम मंदिर के शिखर का काम कलश स्थापना तक 20 अप्रैल को पूरा कर लिया जाएगा। यही कारण है कि ध्वज दंड स्थापना के लिए अहमदाबाद गुजरात से कारीगरों की टीम अयोध्या आ गयी है। उधर भवन-निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक भी यहां रविवार से शुरू होगी। समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र शनिवार को अयोध्या आ गये हैं।
यहां पहुंच कर उन्होंने सबसे हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन किया। पुनः मंदिर परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान बैसाख कृष्ण तृतीया के पर्व पर 14 अप्रैल को ध्वज दंड पूजन की भी तैयारी है। फिलहाल अहमदाबाद से आई टीम के कारीगर राम मंदिर के शिखर सहित परकोटे के छह मंदिरों व सप्त मंडपम के मंदिरों के ध्वज दंड की साफ-सफाई और दंड के हिस्सों को जोड़ने में लगी है। मंदिर निर्माण के प्रभारी गोपाल राव का कहना है कि राम मंदिर के शिखर में आमलक निर्माण के साथ कलश की स्थापना ही शेष है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल तक यह निर्माण पूरा हो जाने की उम्मीद है। उधर तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने बताया कि सभी कलशों की ही तरह ध्वज दंड का सामूहिक पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूजन के बाद जैसे -जैसे निर्माण होता जाएगा। वैसे वैसे ध्वज दंड अलग-अलग मंदिरों में स्थापित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।