1000GB डेटा वाले Jio के 7 जबर्दस्त प्लान, 30 दिन सर्विस फ्री, ओटीटी का भी मजा jio airfiber annual plans offering 30 days extra validity know all details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio airfiber annual plans offering 30 days extra validity know all details

1000GB डेटा वाले Jio के 7 जबर्दस्त प्लान, 30 दिन सर्विस फ्री, ओटीटी का भी मजा

कंपनी के ऐनुअल प्लान्स की खास बात है कि ये बिना किसी अडिशनल चार्ज 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी ऑफर करते हैं। इन प्लान में आपको पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही ये 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
1000GB डेटा वाले Jio के 7 जबर्दस्त प्लान, 30 दिन सर्विस फ्री, ओटीटी का भी मजा

पूरे साल हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो Jio AirFiber के ऐनुअल प्लान्स आपके लिए सबसे सही साबित हो सकते हैं। कंपनी के ऐनुअल प्लान्स की खास बात है कि ये बिना किसी अडिशनल चार्ज 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी ऑफर करते हैं। इन प्लान में आपको पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही ये 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं, जियो एयर फाइबर के ऐनुअल प्लान्स में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।

599 रुपये वाला प्लान

इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 7188 रुपये है। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी लॉन्ग टर्म बेनिफिट में 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रही है। यह प्लान 30Mbps की स्पीड के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए आपको इस प्लान में 1000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। यह प्लान जियो हॉटस्टार और जी5 समेत टोटल 11 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस देता है।

888 रुपये वाला प्लान

आप इस प्लान को 10656 रुपये में 12 महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को इस प्लान में 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। प्लान में कंपनी 1000जीबी डेटा और 30Mbps की स्पीड दे रही है। यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल और 14 ओटीटी ऐप के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है, जिसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो भी शामिल हैं।

899 रुपये वाला प्लान

इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 10,788 रुपये है। प्लान में आपको 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड और 1000जीबी डेटा मिलेगा। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी यूजर्स को 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री दे रही है। यह प्लान भी फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस और 11 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलेगा।

1199 रुपये वाला प्लान

इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 14388 रुपये है। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ इस प्लान में 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। जियो एयर फाइबर का यह प्लान 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड देता है। इसमें आपको टोटल 1000जीबी डेटा मिलेगा। फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट के साथ आने वाले इस प्लान में भी आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार समेत टोटल 15 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस देता है।

ये भी पढ़ें:AnTuTu रैंकिंग में वीवो के फोन का जलवा, बना नंबर 1, टॉप 10 लिस्ट में वनप्लस भी

1499 रुपये वाला प्लान

जियो के इस ऐनुअल प्लान का सब्सक्रिप्शन चार्ज 17988 रुपये है। यह प्लान भी ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी देता है। 1000जीबी डेटा के साथ आने वाले इस प्लान में आपको 300Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। प्लान फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और टोटल 15 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा, जिसमें नेटफ्लिक्स भी शामिल है।

2499 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 29988 रुपये खर्च करने होंगे। यह प्लान भी 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री देता है। प्लान में आपको 500Mbps तक की इंटरनेट स्पीड और 1000जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान भी 800 से ज्यादा टीवी चैनल और 15 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस देता है।

ये भी पढ़ें:रियलमी के दो नए फोन, 9 अप्रैल को स्पेशल सेल, स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर

3999 रुपये वाला प्लान

इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 47,988 रुपये है। यह प्लान भी ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी देता है। प्लान में 1Gbps तक की स्पीड और 1000जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस और 15 ओटीटी ऐप के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। बताते चलें कि जियो एयर फाइबर के इन प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको प्लान चार्ज के साथ जीएसटी भी देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।