आधी कीमत में वही फायदे और एक्सट्रा डाटा भी, Jio के सस्ते प्लान से मत होना कनफ्यूज
रिलायंस जियो की ओर से नए वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए गए हैं। हालांकि, अगर आप JioPhone प्लान्स का चुनाव करते हैं तो ये करीब आधी कीमत में डाटा और लंबी वैलिडिटी दोनों दे रहे हैं।

रिलायंस जियो की ओर से नए वॉइन-ओनली प्रीपेड प्लान पेश किए गए हैं और ये प्लान्स सस्ते में लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दे रहे हैं। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से कंपनियों को ऐसे प्लान लॉन्च करने के निर्देश दिए गए थे, जिनमें केवल वॉइस और SMS बेनिफिट्स ऑफर किए जाएं। हालांकि, अगर आपको ऐसे ही फायदे चाहिए तो और भी सस्ते प्लान आपके काम के साबित हो सकते हैं।
उम्मीद की जा रही है कि नए प्लान्स का फायदा उन सब्सक्राइबर्स को मिलेगा, जो फीचर फोन यूज करते हैं और जिन्हें डाटा की जरूरत नहीं है। इसके अलावा उन यूजर्स के लिए भी प्लान काम के हो सकते हैं, जो मोबाइल डाटा के लिए WiFi या दूसरे सिम कार्ड की मदद लेते हैं। अब तक कोई ऐसे प्लान नहीं उपलब्ध थे, जिनमें डाटा ना मिल रहा हो। हालांकि, जियो यूजर्स सस्ते में JioPhone प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं।
जियो का नया 1748 रुपये वाला रीचार्ज प्लान
रिलायंस जियो का नया वॉइस-ओनली प्लान 1,748 रुपये में पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने पर यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है। इसके अलावा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 3600 SMS ऑफर किए जा रहे हैं। साथ ही JioTV, JioCloud और JioCinema का ऐक्सेस दिया जा रहा है। यह प्लान कोई डाटा बेनिफिट्स नहीं देता है।
जियो का 895 रुपये वाला जियोफोन रीचार्ज प्लान
खास बात यह है कि JioPhone यूजर्स को पिछले प्लान के मुकाबले करीब आधी कीमत में 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस दौरान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलता है। इसके अलावा हर 28 दिनों में 2GB डाटा और 50 SMS भी दिए जा रहे हैं। इस तरह कुल 24GB डाटा और 600 SMS मिलते हैं। यह प्लान भी Jio ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस भी देता है।
ध्यान रहे, नीचे वाले प्लान का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास कोई JioPhone होना चाहिए। कुल मिलाकर अगर आपको फीचर फोन पर जियो की सेवाएं चाहिए तो ऊपर वाले प्लान के बजाय JioPhone प्लान कहीं बेहतर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।