10 से 12 हजार रुपये में खरीदें ये शानदार LED TV, मिलेगा दमदार साउंड, लिस्ट में सैमसंग भी led smart tv priced between rupees 10000 to 12000 list includes samsung also, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़led smart tv priced between rupees 10000 to 12000 list includes samsung also

10 से 12 हजार रुपये में खरीदें ये शानदार LED TV, मिलेगा दमदार साउंड, लिस्ट में सैमसंग भी

यहां हम आपको तीन जबर्दस्त एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। ये टीवी 10 हजार से 12 हजार रुपये के बीच की कीमत में आते हैं। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और दमदार साउंड मिलेगा। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग का टीवी भी शामिल है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
10 से 12 हजार रुपये में खरीदें ये शानदार LED TV, मिलेगा दमदार साउंड, लिस्ट में सैमसंग भी

कम बजट में नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। यहां हम आपको तीन जबर्दस्त एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। ये टीवी 10 हजार से 12 हजार रुपये के बीच की कीमत में आते हैं। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और दमदार साउंड मिलेगा। ये टीवी बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं। हम आपको जिन तीन टीवी के बारे में बताने वाले हैं, उनमें सैमसंग और टीसीएल के भी टीवी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।

TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less S Series FHD Smart Android LED TV 32S5500AF (Black)

टीसीएल का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 11,990 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 1920 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए टीवी ने डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 24 वॉट का ऑडियो आउटपुट दिया गया है। बेजललेस डिजाइन वाले इस टीवी में आपको कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI और 1 यूएसबी पोर्ट मिलेगा।

Hisense 80 cm (32 inches) E43N Series HD Ready Smart Google LED TV 32E43N (Black)

इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 10,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको ट्रू वायरलेस डिजाइन मिलेगा। कंपनी इस टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। इस गूगल टीवी में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट और दो यूएसबी 2.0 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। टीवी में आपको बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और स्क्रीन शेयरिंग का भी फीचर मिलेगा।

Samsung 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV UA32T4380AKXXL (Glossy Black)

सैमसंग का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 11,990 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस से लैस है। इसका ऑडियो आउटपुट 20 वॉट का है। आप इस टीवी को पर्सनल कंप्यूटर के मॉनिटर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। इसमें आपको स्क्रीन शेयरिंग का भी फीचर मिलेगा। टीवी में कंपनी कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI और 1 यूएसबी पोर्ट दे रही है।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में खरीदें वीवो का धांसू 5G फोन, अमेजन पर मिल रही धाकड़ डील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।