बड़े धमाल की तैयारी में वनप्लस इस महीने लॉन्च करेगा OnePlus 13T; 6200mAh बैटरी, तगड़े प्रोसेसर से लैस OnePlus 13T officially confirmed launch in April compact flagship may arrive with Snapdragon 8 Elite 6200mAh battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13T officially confirmed launch in April compact flagship may arrive with Snapdragon 8 Elite 6200mAh battery

बड़े धमाल की तैयारी में वनप्लस इस महीने लॉन्च करेगा OnePlus 13T; 6200mAh बैटरी, तगड़े प्रोसेसर से लैस

वनप्लस का नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13T इसी महीने लॉन्च होगा यह कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। फोन में 6200mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसे 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा जाएगा। वनप्लस 13T सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 8 एलीट कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप हो सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
बड़े धमाल की तैयारी में वनप्लस इस महीने लॉन्च करेगा OnePlus 13T; 6200mAh बैटरी, तगड़े प्रोसेसर से लैस

वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि कंपनी का नया कॉम्पैक्ट OnePlus 13T इस महीने चीन में लॉन्च होगा। यह प्रीमियम डिज़ाइन और शक्तिशाली इंटरनल के मिक्सचर वाला एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा। कंपनी डिवाइस को “स्मॉल-स्क्रीन पावरहाउस” टैगलाइन के साथ एडवरटाइजिंग कर रही है। हालांकि वनप्लस ने पूरे स्पेसिफिकेशन शेयर नहीं किए हैं। लेकिन टिपस्टर फोन के अपकमिंग फीचर्स का खुलासा कर चुके है।

OnePlus 13T के फीचर्स (लीक)

रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 13T में 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.3-इंच का फ्लैट डिस्प्ले होगा, जो कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में शार्प विजुअल प्रदान करेगा। फोन में 6200mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसे 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा जाएगा।

डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट फ्लैगशिप-लेवल परफॉरमेंस प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, वनप्लस के इस फोन में विंडचेज़र गेमिंग इंजन को इंटीग्रेटे कर सकता है। इस बार फोन का कैमरा मोड्यूल कुछ अलग दिखेगा बार के टाइप का डुअल कैमरा डेको में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP 2X टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल नहीं है।

OnePlus 13T की कीमत (लीक)

वनप्लस 13T सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 8 एलीट कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप हो सकता है। वनप्लस 13T के $550 (47,034 रुपये) से कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

चूंकि यह घोषणा अप्रैल फूल्स डे पर की गई थी, इसलिए अभी इस पर यकीन नहीं करना सही रहेगा, क्योंकि ब्रांड कभी-कभी इस अवसर का उपयोग मज़ेदार खुलासे के लिए करते हैं। वैसे इससे पहले आई रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस के इस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन के इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।