10 अप्रैल को भारत में एंट्री करेगा Vivo का नया 5G फोन, लॉन्च से पहले कीमत लीक vivo v50e 5g smartphone priced leaked ahead of 10th april launch in india, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v50e 5g smartphone priced leaked ahead of 10th april launch in india

10 अप्रैल को भारत में एंट्री करेगा Vivo का नया 5G फोन, लॉन्च से पहले कीमत लीक

वीवो V50e 5G भारत में 10 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन की कीमत को लीक कर दिया है। कंपनी का यह फोन शानदार फ्रंट और रियर कैमरा के साथ आएगा। इसमें आपको कई बेहतरीन एआई फीचर भी मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
10 अप्रैल को भारत में एंट्री करेगा Vivo का नया 5G फोन, लॉन्च से पहले कीमत लीक

वीवो अपनी V सीरीज के नए स्मार्टफोन- Vivo V50e को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। भारत में यह फोन 10 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इसी बीच फोन की की कीमत को एक टिपस्टर ने लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। AN Leaks ने एक X पोस्ट में कहा कि वीवो V50e के 8जीबी+128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 8जीबी+256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये होगी।

इस पोस्ट को टिपस्टर सुधांशु ने भी अपने X अकाउंट से रीपोस्ट किया है। इस कीमत को अभी कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह एक लीक है। फोन की असल कीमत के लिए आपको 10 अप्रैल तक इंतजार करना होगा।

Photo: X

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

वीवो का यह अपकमिंग फोन 7.3mm थिक होगा। इसमें कंपनी सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का आई ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा देने वाली है। वहीं, फोन के रियर में आपको Sony IMX882 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर कंपनी अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी देने वाली है। वीवो का यह नया फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। खास बात है कि यह फोन अंडरवॉटर फोटोग्राफी भी ऑफर करेगा। फोन को SGS 5-स्टार ओवरऑल ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले दिखा ओप्पो के नए फोन का शानदार लुक, मिलेगा धांसू कैमरा सेटअप

कंपनी इस फोन में एआई ट्रांस्क्रिप्ट असिस्ट, वीवो लाइव कॉल ट्रांसलेशन और सर्कल को सर्च जैसे स्मार्ट एआई फीचर भी देने वाली है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.77 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स का हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दे सकती है। फोन की बैटरी 5600mAh की हो सकती है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।