32MP सेल्फी कैमरा, 68W चार्जिंग, पहली बार भारत में पेन के साथ आने वाले Motorola फोन की कीमत Leak
मोटोरोला अगले हफ्ते अपना नया Stylus वाला फोन भारत लॉन्च करने वाला है। इस फोन के लॉन्च से पहले फोन की कीमत सामने आ गई है। फोन शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और तगड़े कैमरा के साथ आ सकता है।

टेक कंपनी मोटोरोला अगले हफ्ते अपना नया Stylus वाला फोन भारत लॉन्च करने वाला है। यह फोन 17 अप्रैल को दस्तक देने वाला है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के लॉन्च से पहले फोन की कीमत सामने आ गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के रेंडर इसके डिज़ाइन और संभावित कलर ऑप्शन की भी डिटेल देते हैं। फोन के मुख्य फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। मोटो के एज 60 स्टाइलस में मौजूदा एज 60 फ्यूजन जैसा ही कैमरा सेटअप हो सकता है।
Motorola Edge 60 Stylus की भारत में कीमत (लीक)
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टिपस्टर अभिषेक यादव की (@yabhishekhd) पोस्ट के अनुसार, भारत में मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के सिर्फ एक ही वैरिएंट में आने की उम्मीद है। फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 22,999 रुपये हो सकती है। फोन 17 अप्रैल को देश में लॉन्च होगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Motorola Edge 60 Stylus के फीचर्स और स्पेक्स
मोटोरोला ने आज अमेरिका में Moto G Stylus 2025 को लॉन्च किया है, जो भारत में एज 60 Stylus के नाम से आ सकता है। ऐसा पहली बार होने वाला है जब मोटोरोला भारतीय बाजार में जी स्टायलस फोन को पेश करने वाला है। फोन के फीचर्स की डिटेल्स भी सामने आ गई है।
Edge 60 Stylus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जो 68W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। धूल और पानी से फोन को बचाने के लिए यह फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। मोटोरोला के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।