लॉन्च से पहले दिखा Oppo के नए फोन का शानदार लुक, मिलेगा धांसू कैमरा, बैटरी भी दमदार
ओप्पो का नया फोन- फाइंड X8 अल्ट्रा लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले यह फोन TENAA पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में आपको फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का सेल्फी कैमरा 32MP का होगा।

ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन- Oppo Find X8 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 10 अप्रैल को चीन में लॉन्च हो सकता है। फोन दो मॉडल नंबर- PKJ110 और PKU110 के साथ आएगा। PKJ110 डिवाइस के स्टैंडर्ड वर्जन का मॉडल नंबर है। वहीं, PKU110 इस फोन के सैटेलाइट कम्यूनिकेशन एडिशन का मॉडल नंबर है। लॉन्च से पहले ओप्पो के इस अपकमिंग डिवाइस को चीन के TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में फोम के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी जानकारियां सामने आ गई हैं।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है ओप्पो फाइंड X8 अल्ट्रा
TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 3168x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको अल्ट्रासोनिक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक की रैम ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है। फोन की बैटरी 6100mAh की होगी। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
खास बात है कि फोन में कंपनी 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। यह फोन IP68/69 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिलेगी। साथ ही फोन के लेफ्ट एज पर आपको एक नया पुश बटन भी देने वाली है, जो अलर्ट स्लाइडर का रिप्लेसमेंट है। ओप्पो का यह नया फोन स्टारी ब्लैक, मूनलाइट वाइट और मॉर्निंग लाइट कलर ऑप्शन में आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।