सबको नहीं पता WhatsApp की ये सीक्रेट ट्रिक, मिलेगा चैटिंग का असली मजा, तुरंत करें ट्राई whatsapp secret tips and tricks to enhance your chatting experience, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp secret tips and tricks to enhance your chatting experience

सबको नहीं पता WhatsApp की ये सीक्रेट ट्रिक, मिलेगा चैटिंग का असली मजा, तुरंत करें ट्राई

वॉट्सऐप का ज्यादा मजेदार एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको वॉट्सऐप की कुछ खास सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं। इन ट्रिक्स के जरिए आप अपनी वॉट्सऐप मेसेजिंग को दूसरों से बेहतर बना सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
सबको नहीं पता WhatsApp की ये सीक्रेट ट्रिक, मिलेगा चैटिंग का असली मजा, तुरंत करें ट्राई

वॉट्सऐप इस वक्त दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा ऐप बना हुआ है। यह ऐप यूजर्स को हर वक्त फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्टेड रखता है। ऐप में मेसेजिंग के साथ वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर भी मिलता है। वहीं, अगर आप वॉट्सऐप का ज्यादा मजेदार एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको वॉट्सऐप की कुछ खास सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं। इन ट्रिक्स के जरिए आप अपनी वॉट्सऐप मेसेजिंग को दूसरों से बेहतर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं वॉट्सऐप की कुछ बेहद शानदार सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में।

टेक्स्ट फॉर्मैट को कस्टमाइज करें

वॉट्सऐप में आप टेक्स्ट को अलग-अलग फॉर्मैट में सेंड कर सकते हैं। मेसेज को इटैलिक्स में सेंड करने के लिए टेक्स्ट के आगे और पीछे अंडरस्कोर ( _ ) लगाएं। वहीं, मेसेज को बोल्ड करने के लिए आपको टेक्स्ट के आगे और पीछे ( * ) लगाना होगा। टेक्स्ट को स्ट्राइकथ्रू करने के लिए टेक्स्ट के आगे और पीछे ( ~ ) लगा दिया करें। इन टेक्स्ट फॉर्मैट का इस्तेमाल करके आप अपने मेसेज के टेक्स्ट को काफी आकर्षक बना सकते हैं।

चैट में मेसेज को पिन करें

चैटिंग के दौरान हुई बातचीत से जुड़े किसी खास मेसेज को आप पिन कर सकते हैं। इससे आपको कभी भी जरूरत पड़ने पर उस मेसेज को बाद में सर्च करने में आसानी होगी। मेसेज को पिन करने के लिए मेसेज पर लॉन्ग प्रेस करें। इसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। टैप करने के बाद आपको पिन का ऑप्शन दिख जाएगा। आप मेसेज को 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन के लिए पिन कर सकते हैं।

भेजें व्यू वन्स मेसेज

वॉट्सऐप का यह फीचर काफी मजेदार है और यूजर्स के प्राइवेसी को भी बेहतर बनाता है। व्यू वन्स मार्क करके भेजे गए मेसेज रिसीवर के देखने के बाद गायब हो जाते हैं। खास बात है कि व्यू वन्स मार्क करके भेजे गए फोटो और वीडियो डिवाइस की गैलेरी में भी सेव नहीं होते। मेसेज में फोटो या वीडियो अटैच करें। मेसेज फील्ड में आपको 1 दिखेगा। इस पर टैप करके आप व्यू वन्स मेसेज सेंड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, सरकार की हाई-रिस्क वॉर्निंग, तुरंत अपडेट करें क्रोम

चैट लॉक फीचर से हाइड करें प्राइवेट कन्वर्सेशन

वॉट्सऐप का यह फीचर आपकी प्राइवेट बातचीत को छिपा देता है। चैट लॉक करने के लिए सबसे पहले उस चैट पर लॉन्ग प्रेस करें, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। इसके बाद आपको लॉक चैट का ऑप्शन दिख जाएगा। लॉक्ड चैट आपकी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर लॉक्ड फोल्डर में दिखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।