यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, सरकार की हाई-रिस्क वॉर्निंग, तुरंत अपडेट करें गूगल क्रोम cert in warns users about multiple vulnerability in google chrome for desktop, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cert in warns users about multiple vulnerability in google chrome for desktop

यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, सरकार की हाई-रिस्क वॉर्निंग, तुरंत अपडेट करें गूगल क्रोम

CERT-In ने गूगल क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन के यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। CERT-In को क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन में गंभीर खतरे का पता चला है। इसका फायदा उठा कर हैकर यूजर्स को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, सरकार की हाई-रिस्क वॉर्निंग, तुरंत अपडेट करें गूगल क्रोम

इंटरनेट ब्राउज करने के लिए गूगल क्रोम (Google Chrome) का यूज करते हैं, तो आपको तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है। भारत सरकार की CERT-In यानी इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने गूगल क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन के यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। CERT-In को क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन में क्रिटिकल वल्नरेबिलिटी (गंभीर खतरे) का पता चला है। इसे हाई-रिस्क कैटिगरी में रखा गया है। सिक्योरिटी से जुड़ी इस खामी का फायदा उठा कर साइबर क्रिमिनल बड़ी चालाकी से सिस्टम का ऐक्सेस अपने कंट्रोल में लेकर यूजर के सेंसिटिव इन्फर्मेशन की चोरी कर सकते हैं। CERT-In ने सभी यूजर्स को बेस्ट प्रोटेक्शन के लिए क्रोम ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने के लिए कहा है।

हैकर के बनाए हुए वेबपेज से होता है खेल

CERT-In ने कहा कि कस्टम टैब्स, इंटेंट्स, एक्सटेंशन्स, नैविगेशन्स, ऑटोफिल्स और डाउनलोड्स में सही इंप्लीमेंटेशन के न होने के कारण गूगल क्रोम में कई खतरे पाए गए हैं। CERT-In ने आगे कहा कि इन खामियों का फायदा उठा कर दूर बैठे हैकर यूजर को अपने बनाए हुए वेबपेज पर विजिट करवा सकते हैं। हैकर के बनाए हुए वेबपेज पर पहुंचते ही यूजर के सिस्टम में आर्बिट्रेरी कोड को डाल दिया जाता है। यह कोड हैकर को उस सिस्टम का पूरा ऐक्सेस दे देता है।

इन क्रोम वर्जन के लिए खतरा

CERT-In ने बताया कि यह खतरा Linux पर 135.0.7049.52 से पुराने क्रोम वर्जन के लिए है। वहीं, विंडोज और MacOS में यह 135.0.7049.41/42 से पुराने वर्जन को प्रभावित कर रहा है। यह खतरा क्रोम के अलग-अलग फीचर्स जैसे डाउनलोड्स, ऑटोफिल्स, एक्सटेंशन्स और वेबसाइट नैविगेशन्स से जुड़ा है। CERT-In का यह अलर्ट घर या ऑफिस कंप्यूटर्स पर क्रोम यूज करने वाले यूजर्स के लिए है। साइबर क्रिमिनल इसके जरिए कंप्यूटर को क्रैश या अनस्टेबल करके पर्सनल डेटा की चोरी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ऐप्स से जुड़ी बेहद काम की टिप्स, हर स्मार्टफोन यूजर के लिए जानना जरूरी

गूगल ने रोलआउट किया अपडेट

इससे बचने के लिए आपको अपना गूगल क्रोम ब्राउजर तुरंत अपडेट करना होगा। CERT-In ने कन्फर्म किया कि गूगल ने इस सिक्योरिटी इशू को फिक्स करने के लिए अपडेट रोलआउट कर दिया है। कंप्यूटर पर क्रोम को अपडेट करने के लिए आपको टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए Help ऑप्शन में जाकर About Google Chrome पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ब्राउजर अपडेट्स को चेक करके उसे डाउनलोड करना शुरू कर देगा। इसके बाद आपको ब्राउजर को केवल रीलॉन्च करना होगा।

(Photo: peak hour)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।