12999 रुपये में मिल रहा 40 इंच का Smart TV, 14 हजार से कम में ये हैं बेस्ट ऑप्शन, लिस्ट में LG भी
हम आपको फ्लिपकार्ट पर मौजूद तीन जबर्दस्त स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इनकी कीमत 14 हजार से कम है। इनमें आपको जबर्दस्त साउंड के साथ 40 इंच तक का डिस्प्ले मिलेगा। इस लिस्ट में मोटोरोला, एलजी और थॉमसन के टीवी शामिल है।

14 हजार रुपये तक की रेंज में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट पर मौजूद तीन जबर्दस्त स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 14 हजार रुपये कम है। इनमें आपको जबर्दस्त साउंड के साथ 40 इंच तक का बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले मिलेगा। इन टीवी का डिजाइन भी काफी शानदार है, जो आपके लिविंग रूम की खूबसूरती को भी बढ़ाएगा। हमारी इस लिस्ट में मोटोरोला, एलजी और थॉमसन के टीवी शामिल हैं। खास बात है कि आप इन टीवी को 1 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।
MOTOROLA 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Google TV Edition with Dolby Audio (32HDGQMVS2Q)
फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 10,490 रुपये का मिल रहा है। टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह टीवी 20 वॉट का साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। मोटोरोला इस टीवी में 1.5जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रहा है। यह टीवी क्वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है। टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है। आप इस टीवी को 1 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं।
LG LR57 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart WebOS TV 2025 Edition (32LR570B6LA)
फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 13,990 रुपये का मिल रहा है। आपको इस टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। कंपनी इसमें एआई ब्राइटनेस कंट्रोल भी ऑफर कर रही है। टीवी WebOS पर काम करता है। इसमें कंपनी 10 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। एलजी का यह टीवी अल्फा 5 एआई प्रोसेसर जेन 6 पर काम करता है। टीवी में आपको सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बिल्ट-इन वाई-फाई जैसे फीचर भी मिलेंगे।
Thomson Alpha 100 cm (40 inch) Full HD LED Smart Linux TV (40Alpha009BL)
यह टीवी 12999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। टीवी में कंपनी 1920 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 40 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टीवी में दमदार साउंड के लिए 30 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। थॉमसन का यह टीवी Linux ओएस पर काम करता है। इस टीवी में आपको शानदार फ्रेमलेस डिजाइन मिलेगा। टीवी में कंपनी बिल्ट-इन वाई-फाई और मिराकास्ट भी दे रही है। इस टीवी को भी आप 1 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
(Photo: anpoimages)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।