iPhone यूजर्स खुशखबरी, फ्रंट और रियर कैमरे से एकसाथ कर सकेंगे वीडियो शूट iphone 17 pro tipped to come with dual video recording camera feature, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 17 pro tipped to come with dual video recording camera feature

iPhone यूजर्स खुशखबरी, फ्रंट और रियर कैमरे से एकसाथ कर सकेंगे वीडियो शूट

iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द आईफोन यूजर्स रियर और फ्रंट कैमरे से एकसाथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इस खूबी के साथ एक नया आईफोन मॉडल iPhone 17 Pro जल्द डेब्यू करने वाला है। कैसे काम करेगा नया फीचर, डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
iPhone यूजर्स खुशखबरी, फ्रंट और रियर कैमरे से एकसाथ कर सकेंगे वीडियो शूट

iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द आईफोन यूजर्स रियर और फ्रंट कैमरे से एकसाथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इस खूबी के साथ एक नया आईफोन मॉडल जल्द डेब्यू करने वाला है। बता दें कि नई आईफोन 17 सीरीज के इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन में कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे, जिसमें नया डिजाइन, बेहतर डिस्प्ले और बहुत कुछ शामिल है। यूट्यूब चैनल फ्रंट पेज टेक ने अब आईफोन 17 प्रो में मिलने वाले एक खास फीचर के बारे में हिंट दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल पर...

आईफोन 17 प्रो में डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग

फ्रंट पेज टेक के होस्ट जॉन प्रॉसर के अनुसार, अपकमिंग iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में बिल्ट-इन डुअल-वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होने की उम्मीद है, जिससे यूजर एक ही समय में फ्रंट और रियर दोनों कैमरों का उपयोग करके वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। हालांकि यह फंक्शनैलिटी वर्तमान में स्नैपचैट जैसे चुनिंदा थर्ड-पार्टी ऐप के माध्यम से उपलब्ध है, लेकिन ऐप्पल इसे पहली बार सीधे अपने नेटिव कैमरा ऐप में इंटीग्रेट कर सकता है।

iPhone 16 खरीदने के लिए क्लिक करें

सैमसंग द्वारा गैलेक्सी S21 और अन्य नए डिवाइस पर पहले से ही ऐसा फीचर पेश किया जा रहा, यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहद काम का है। यह पिक्चर-इन-पिक्चर इफेक्ट की अनुमति देता है - जो YouTube और TikTok के लिए परफेक्ट है - जहां यूजर फ्रंट कैमरे के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं या कमेंट्री दिखा सकते हैं जबकि साथ ही रियर कैमरे से उनके सामने जो कुछ भी है उसे फिल्मा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहें कि ऐप्पल ने इस तरह की किसी भी डिटेल की पुष्टि नहीं की है, इसलिए हमें सटीक जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:लॉन्च प्राइस से 19000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का महंगा फोन, धूम मचा रही डील

नए कैमरा डिजाइन मिलने की उम्मीद

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 प्रो में एक नया कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है, जो हाल के मॉडल में देखे गए चौकोर साइज के कैमरा बम्प से अलग होगा। लीक्स से पता चलता है कि ऐप्पल एक ज्यादा रैक्टेंगुलर या पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल अपना सकता है, जो संभवतः फोन को एक नया रूप देगा, साथ ही कैमरा परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा।

iPhone 16 Pro खरीदने के लिए क्लिक करें

फ्रंट में मिलेगा 24 मेगापिक्सेल कैमरा

आईफोन 17 प्रो की एक बड़ी खासियत इसके अपग्रेडेड कैमरा सेंसर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि आईफोन 17 लाइनअप के सभी मॉडल में 24-मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा - जो आईफोन 16 प्रो में पाए जाने वाले 12-मेगापिक्सेल सेंसर से काफी अलग है। इस अपग्रेड से शार्प सेल्फी और बेहतरीन वीडियो क्वालिटी मिलेगी।

रियर में 48 मेगापिक्सेल मेन कैमरा

पीछे की तरफ, आईफोन 17 प्रो मैक्स में तीन 48-मेगापिक्सेल लेंस होने की अफवाह है, जिसमें एक प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक टेट्राप्रिज्म पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। अगर यह सही है, तो यह पहली बार होगा जब आईफोन में तीन 48-मेगापिक्सेल के रियर कैमरे होंगे। इसके अलावा, प्रो मॉडल में मैकेनिकल अपर्चर हो सकता है, जिससे यूजर लाइट इनटेक को मैन्युअली एडजस्ट कर सकेंगे, जो अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में बेहतर तस्वीरें लेने के लिए परफेक्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।