जिले में 23 दिन में 2.60 फीसदी हुई खरीदारी
Siddhart-nagar News - 09 एसआईडीडी 28: जनपद मोबाइल क्रय केंद्र पर किसानों से गेहूं खरीद करते प्रभारी रू हो गए हैं तो समर्थन मूल्य को खुले बाजार से चुनौती मिलने लगी है। मंडी

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। गेहूं खरीद शुरू हुए 23 दिन बीत गया, गेहूं खरीद की गति कछुआ चाल से अधिक बढ़ नहीं पा रही है। पहले क्रय केंद्रों के खुलने में देरी और दुर्व्यवस्था इसका कारण बना हुआ था और अब, जब सभी केंद्र शुरू हो गए हैं तो समर्थन मूल्य को खुले बाजार से चुनौती मिलने लगी है। मंडी में बाजार भाव बढ़ने से अधिकतर किसानों ने अपना गेहूं डंप कर लिया है। इसका परिणाम है कि अधिकतर क्रय केंद्र से किसान नदारद हैं। लगभग एक माह में मुश्किल से लक्ष्य के सापेक्ष 2.60 फीसदी ही खरीद हो सकी है।
सरकार ने इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल रखा है। ऊपर से किसानों को अपना गेहूं स्वयं लेकर केंद्र पर जाना है और वहां तौल करानी है। इससे पहले उसे ऑनलाइन पंजीकरण और सत्यापन जैसी जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। गेहूं बेचने पर प्रति कुंतल दो से तीन किलो कटौती भी की जाती है। भुगतान में भी काफी झंझट झेलना पड़ता है। गांव का रहने वाला कम पढ़ा-लिखा किसान इतना झंझट नहीं झेलना चाहता। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति खखरा लोटन में किसनों के सुविधा को देखते हुए नमी मापक यंत्र,पॉवर डस्टर,ओसाने वाली पंखी आदि आधुनिक मशीन आदि की व्यवस्था की गई है। सचिव उमेश चंद्र ने बताया कि शनिवार को 81 कुंतल व सोमवार को 22 कुंतल गेहूं की खरीद हुई थी। क्षेत्र के हरिहर पांडेय, शंकर यादव, बवाली आदि ने बताया कि निजी दुकान पर बेचने से पैसा तुरंत मिल जाता है। गेहूं क्रय केंद्र विपणन गोदाम उस्का बाजार के प्रभारी मायापति मिश्र ने बताया कि अब तक कुल खरीद 325 कुंतल हुई है। ऑनलाइन व तमाम कागजी कोरम के चलते किसानों की आवक केंद्र पर कम है, वहीं अधिकांश किसान अभी कटाई में जुटे है।
...........
मोबाइल क्रय केंद्र से हुई 3615 कुंतल गेहूं
डिप्टी आरएमओ के मुताबिक बीते चार दिनों में मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से 64 किसानों के घर से 3615 कुंतल गेहूं की खरीदारी हुई है। डीएम के निर्देश पर क्रय एजेंसियों के प्रभारी गांव में पहुंचकर किसानों के घर से गेहूं खरीद कर रहे हैं।
..........
- जिले में खरीद एजेंसियां : 05
- जिले में खुले क्रय केंद्र : 67
- खरीद का लक्ष्य : 45000 एमटी
- अब तक खरीदा गेहूं : 1168.36 एमटी
- लक्ष्य के सापेक्ष खरीद प्रतिशत : 02.60
- किसानों को किया गया भुगतान : 200.14 लाख
- किसानों का अवशेष भुगतान : 83.19 लाख
- गेहूं बिक्री करने वाले किसान : 244
-----------------------
गेंहू क्रय कंद्र पर पसरा सन्नाटा
डुमरियागंज। शाहपुर मंडी समिति में राजकीय गेहूं क्रय केंद्र बना हुआ है। बुधवार को वहां बैनर, पोस्टर व अधिकारी की कुर्सी टेबल लगी हुई थी लेकिन किसान नदारद रहे। राजकीय गेहूं केंद्र डुमरियागंज पर बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा। मौके पर कोई भी किसान अपनी उपज को लेकर तौल कराने नहीं पहुंचा। एसएमआई धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर केंद्र संचालित है। धीरे-धीरे किसानों की आमद बढ़ी है। अब तक एक हजार कुंतल गेहूं खरीद हुई है।
.........
रबी खरीद वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत गेहूं खरीद में अब तक 1168.36 कुंतल खरीद हुई है, जिसमें मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से 3615 कुंतल गेहूं शामिल है। किसी गांव में 120-150 कुंतल तक गेहूं बेचने वाले लोग हो तो अपने गांव के निकट क्रय केंद्र प्रभारी को सूचना दें, मौके पर जाकर वह खरीद करेंगे।
- गोरखनाथ त्रिपाठी, डिप्टी आरएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।