Train Accident Claims Life of Bharatpur Man Near Narhauli Village कैला देवी दर्शन को गये व्यक्ति का मिला शव , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTrain Accident Claims Life of Bharatpur Man Near Narhauli Village

कैला देवी दर्शन को गये व्यक्ति का मिला शव

Mathura News - गांव नरहौली के समीप एक ट्रेन की चपेट में आने से भरतपुर निवासी कैलाश (45) की मौत हो गई। वह बुधवार को कैला देवी के दर्शन के लिए गया था। परिजनों ने शव की पहचान की और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 11 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
कैला देवी दर्शन को गये व्यक्ति का मिला शव

थाना हाइवे अंतर्गत गांव नरहौली के समीप ट्रेन की चपेट में आने से भरतपुर के व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसकी शिनाख्त भरतपुर निवासी के रूप में हुई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार को गांव नरहौली के समीप रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव मिला था। इसकी जानकारी होने पर हाइवे पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टर्माटम को भेज दिया। इसकी शिनाख्त गांव मल्लाह, भरतपुर निवासी राजपाल ने अपने बेटे कैलाश (45) के रूप में की। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पिता ने बताया कि उसका बेटा परिवार के साथ एटीवी नगर कालोनी में रहता था। बुधवार को वह कैला देवी के दर्शन करने गया था। बताते हैं कि ट्रेन के वापस आने के बाद भी कैलाश के वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी सभी जगह तलाश की तो नरहौली क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आये शव की शिनाख्त अपने बेटे कैलाश के रूप में की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को आशंका है कि चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।