एसपी ने किया थाना प्रभारियों का फेरबदल
Shamli News - गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए तीन थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया। समयपाल अत्री को एसओजी प्रभारी, विरेन्द्र कसाना को शामली कोतवाली, और...

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने कानून व्यावस्था को और प्रभावी ढंग से चुस्त दुरूस्त किए जाने के लिए तीन थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। जहां शामली कोतवाली प्रभारी के पद पर तैनात समयपाल अत्री को एसओजी प्रभारी के पद पर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, थानाभवन प्रभारी विरेन्द्र कसाना को शामली कोतवाली व कैराना के कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को थानाभवन प्रभारी बनाया गया है। जबकि, कैराना कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी बिजेन्द्र सिंह रावत को दी गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों के फेर बदल किए जाने से जिले में कानून व्यवस्था और दुरूस्त होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।