विधायक ने किया लिसाढ-सरनावली मार्ग का शुभारंभ
Shamli News - गांव लिसाढ़ में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने शामली-मुजफ्फरनगर को जोड़ने वाले लिसाढ़-सरनावली मार्ग का फीता काटकर शिलान्यास किया। यह मार्ग लंबे समय से जर्जर था, जिसे बनवाने के लिए शासन को पत्राचार किया...

क्षेत्र के गांव लिसाढ़ में शामली-मुजफ्फरनगर को जोड़ने वाले लोक निर्माण विभाग के लिसाढ़-सरनावली मार्ग का फीता काटकर शिलान्यास किया। गुरुवार को सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने शामली-मुजफ्फरनगर को जोड़ने वाले लोक निर्माण विभाग के लिसाढ़-सरनावली मार्ग का फीता काटकर शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग पिछले लंबे समय से यह मार्ग जर्जर पड़ा था। जिसको बनवाने के लिए शासन को पत्राचार किया गया था। स्वीकृति के बाद यह मार्ग बनवाया गया। इस अवसर पर प्रधान अजीत कुमार, गजे सिंह, चरण सिंह ठेकेदार, प्रकाश, रमेश, देशपाल सिंह, सतीश कुमार, राजेन्द्र, ओमपाल मलिक, शौकेन्द्र फौजी, बलधारी कश्यप, सचिन मलिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।