Three-Day Balaji Hanuman Festival Celebrated in Medininagar हनुमान महोत्सव को लेकर निकाली गई निशान यात्रा, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsThree-Day Balaji Hanuman Festival Celebrated in Medininagar

हनुमान महोत्सव को लेकर निकाली गई निशान यात्रा

मेदिनीनगर के पुलिस लाइन रोड पर सुरेका परिवार द्वारा तीन दिवसीय बालाजी सह हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा से पूजा की। पारंपरिक वेशभूषा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 11 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान महोत्सव को लेकर निकाली गई निशान यात्रा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के पुलिस लाइन रोड में सुरेका परिवार की ओर से तीन दिनी बालाजी सह हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को श्याम निशान सह शोभायात्रा निकाली गई। बारिश थमने के बाद शाम करीब पांच बजे से शोभायात्रा शुरू हुई। सुसज्जित रथ पर श्री श्याम बाबा की तस्वीर और हनुमान जी महाराज की प्रतिमा विराजमान किया गया। भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने के बाद बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक वेषभूषा में सुरेका परिवार के महिला-पुरुष सदस्य शोभायात्रा में शामिल हुए। सभी अपने हाथों में श्री श्याम निशान लेकर चल रहे थे और बाबा का जयघोष भी कर रहे थे। शोभायात्रा पुलिस लाइन रोड, साहित्य समाज चौक, शहीद भगत सिंह चौक, सतार सेठ चौक, कन्नी राम चौक, लाल कोठा, माली मोहल्ला स्थित निर्माणाधीन श्याम मंदिर, बलदेव साह चौक, जय भवानी संघ चौक होते हुए बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंचा। मंदिर में पूजा के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ। मारवाड़ी समाज के सदस्यों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और श्याम बाबा व हनुमान जी की पूजा-आरती की।

अशोक सुरेका ने बताया कि महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की रात आठ बजे से भजन संध्या शुरू होगा। इस कार्यक्रम में वाराणसी से पायल अग्रवाल भाग लेंगी। शनिवार को सुबह 10 बजे से अखंड ज्योति और सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से प्रसाद वितरण होगा। शोभायात्रा को सफल बनाने में रामावतार सुरेका, राकेश सुरेका, निरंजन सुरेका, अमित, राहुल, यस, रोहित, चांद, नीतू, आशा, संजू सुरेका, सज्जन अग्रवाल आदि सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।