Tragic Suicides of Students Highlight Mental Health Crisis in India मम्मी-पापा से माफी मांग बीएससी की छात्रा ने लगा ली फांसी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Suicides of Students Highlight Mental Health Crisis in India

मम्मी-पापा से माफी मांग बीएससी की छात्रा ने लगा ली फांसी

Lucknow News - गुड़ंबा स्थित निजी विश्वविद्यालय की 21 वर्षीय छात्रा अंशिका सिंह ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी। उसकी मां ने कई बार फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था। इटौंजा में 17...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
मम्मी-पापा से माफी मांग बीएससी की छात्रा ने लगा ली फांसी

मम्मी-पापा मुझे माफ कर दीजिए। मैं अपना जीवन समाप्त कर रही हूं। अपनी मौत की जिम्मेदार मैं खुद हूं। डायरी में यह सुसाइड नोट लिखकर गुड़ंबा स्थित निजी विश्वविद्यालय से बीएससी बायोटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार, गोंडा के जानकीनगर निवासी अंशिका सिंह (21) निजी विश्वविद्यालय के पास ही निजी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। भाई शिवांश ने बताया कि बुधवार रात में अंशिका की मां प्रीति सिंह से बात हुई थी। गुरुवार को मां ने अंशिका को कई बार फोन किया पर वह बंद था। इस पर उन्होंने वार्डन को फोन किया। वह कमरे पर गई तो धक्का देते ही दरवाजा खुल गया और अंशिका पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी मिली। भाई का कहना है कि अंशिका पढ़ने में अच्छी थी। पिता प्रमोद सिंह पीडब्ल्यूडी में कैशियर हैं।

वहीं, इटौंजा के माधवपुर में बुधवार को 11वीं की छात्रा वंदना (17) ने टिन शेड में लगे बांस से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। राजाजीपुरम सी- ब्लॉक सपना कॉलोनी निवासी प्रिंस गुप्ता (22) ने बुधवार रात घर में फांसी लगा ली। प्रिंस केबल टीवी का काम करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।