चुरचू में वज्रपात से युवक की मौत
गोंदवार गांव के हिठलीबांध टोला निवासी 50 वर्षीय गंगो किस्कू की गुरुवार को वर्जपात से मौत हो गई। वह जंगल से मवेशी लेकर घर लौट रहा था, तभी आसमानी बिजली गिरी। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां...

चरही, प्रतिनिधि। प्रखंड के गोंदवार गांव के हिठलीबांध टोला निवासी गंगो किस्कू, उम्र 50 वर्ष कि गुरुवार को वर्जपात से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना तीन बजे कि बताई जाती है। जब तेज बारिश और बिजली कड़क रही थी। उस समय वह जल्दी में जंगल की ओर से मवेशी खेदकर घर वापस जा रहा था। तभी पास के एक पेड़ के पास जोरदार आसमानी बिजली गिरी जिसकी चपेट वह आ गया। घटना कि जानकारी जब आप- पास के ग्रामीणों को मिली तो तुरंत उसे सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया। जहां पर आईसीयू में ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के दो लकड़ा और दो लड़की है। साथ ही मृतक के पत्नी कि भी मौत तीन वर्ष पहले ईलाज के अभाव में हो चुकी है। इस घटना से आहत मृतक के बेटी और बेटा का रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।