Police Investigates Tree Theft Case in Asafpur Fakawali Legal Violations Reported यूकेलिप्टस के पेड़ों की चोरी से कटान मामले में केस दर्ज, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Investigates Tree Theft Case in Asafpur Fakawali Legal Violations Reported

यूकेलिप्टस के पेड़ों की चोरी से कटान मामले में केस दर्ज

Badaun News - फैजगंज बेहटा के गांव आसफपुर फकावली में नवनिर्मित पुलिस चौकी के पास यूकेलिप्टस के 68 से 70 पेड़ों की चोरी से कटान की घटना हुई है। पीड़ित ने न्यायालय में मामला विचाराधीन बताया और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
यूकेलिप्टस के पेड़ों की चोरी से कटान मामले में केस दर्ज

फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव आसफपुर फकावली में नवनिर्मित पुलिस चौकी के पास स्थित भूमि पर खड़े यूकेलिप्टस के लगभग 68 से 70 पेड़ों की चोरी से कटान के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है और उच्च न्यायालय इलाहाबाद से पेड़ों की कटाई पर स्थगन आदेश भी जारी है। गांव के रहने वाले चंद्रपाल सिंह के साथ अजय कुमार पाराशरी न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2017 से उक्त भूमि और पेड़ों के अधिकृत सुपुर्दगार हैं। उन्होंने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 10 अप्रैल को सुबह करीब पांच बजे गांव आसफपुर फकावली निवासी राघवेंद्र शर्मा पु्त्र गोपी शंकर शर्मा व दुष्यंत शर्मा पुत्र सर्वेश कुमार व हर्षित मिश्रा पुत्र कृष्णवीर मिश्रा व बलवीर सिंह पुत्र लीलाधर निवासी गांव चकरपुर थाना व तहसील शाहबाद रामपुर काट रहे है। इनके साथ लगभग 10-15 अज्ञात लोग भी मौजूद थे।

चंद्रपाल सिंह ने बताया कि यह कृत्य न केवल चोरी का मामला है, बल्कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना भी है। उन्होंने संबंधित लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।