Mahavir Jayanti Celebrated at Sheela Agarwal Saraswati Vidya Mandir Lohardaga खुद पर विजय प्राप्त करना, लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है-, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsMahavir Jayanti Celebrated at Sheela Agarwal Saraswati Vidya Mandir Lohardaga

खुद पर विजय प्राप्त करना, लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है-

लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में महावीर जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास और अन्य ने दीप प्रज्वलन किया। महावीर जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर थे। विद्यार्थियों ने भाषण प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 11 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
खुद पर विजय प्राप्त करना, लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है-

लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में गुरूवार को महावीर जयंती मनाई गई।प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, अनीता देवी, मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। भगवान महावीर जैन धर्म के अंतिम आध्यात्मिक तीर्थंकर थे। हिंदी आचार्या ने कहा कि महावीर कहते हैं खुद पर विजय प्राप्त करना शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना है। विद्यार्थियों ने महावीर जैन पर भाषण प्रस्तुत किया। 57 वें नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में झारखंड टीम में शामिल शिवम कुमार साहू को सम्मानित किया गया। संरक्षक शारीरिक आचार्य जोधान सिंह को मधुमिता शर्मा के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सभी आचार्य और विद्यार्थी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।