HazariBag Youth Wing Welcomes Jain Community Procession with Service and Respect शोभायात्रा में शामिल लोगों को यूथ विंग ने किया स्वागत, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazariBag Youth Wing Welcomes Jain Community Procession with Service and Respect

शोभायात्रा में शामिल लोगों को यूथ विंग ने किया स्वागत

हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने बड़ा बाजार चौक पर जैन समाज के पदाधिकारियों का सम्मान किया। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को जूस, लस्सी और पानी वितरित किया गया। चंद्रप्रकाश जैन ने भगवान महावीर के उपदेशों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 11 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
शोभायात्रा में शामिल लोगों को यूथ विंग ने किया स्वागत

हजारीबाग। हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण शोभायात्रा के स्वागत के लिए बड़ा बाजार चौक पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहां उन्होंने जैन समाज के प्रमुख पदाधिकारियों को मोती क्री माला पहनाकर सम्मान किया। इसके उपरांत हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शोभायात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के बीच जूस, लस्सी एवं पानी की बोतलों का वितरण किया गया। हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा भगवान महावीर का जीवन स्वयं में एक दिव्य संदेश है। सत्य, अहिंसा,अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय जैसे उनके उपदेश आज के युग में और भी अधिक प्रासंगिक हैं।हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमें जैन समाज द्वारा आयोजित इस दिव्य शोभायात्रा में स्वागत और सेवा का अवसर मिला। मौके पर सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, जयप्रकाश खंडेलवाल, संजय कुमार, प्रमोद खण्डेलवाल, मो ताजुद्दीन, प्रवेक जैन, संजय अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।