ऐप्स से जुड़ी बेहद काम की टिप्स, हर स्मार्टफोन यूजर के लिए जानना जरूरी follow these important tips to manage apps in smartphones for better convenience and productivity, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़follow these important tips to manage apps in smartphones for better convenience and productivity

ऐप्स से जुड़ी बेहद काम की टिप्स, हर स्मार्टफोन यूजर के लिए जानना जरूरी

स्मार्टफोन में ऐप की संख्या हर दिन बढ़ रही है। ऐसे में कई बार ऐप्स को फोन में मैनेज करना थोड़ा कठिन हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं। इन टिप्स से आप अपने डिवाइस में ऐप्स को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
ऐप्स से जुड़ी बेहद काम की टिप्स, हर स्मार्टफोन यूजर के लिए जानना जरूरी

आजकल लगभग हर काम के लिए ऐप मौजूद हैं। पेमेंट करना हो, मूवी टिकेट की बुकिंग हो, होटल या फ्लाइट बुकिंग या फिर डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ही लेना हो। आप ये सारे काम डेडिकेटेड ऐप्स से कर सकते हैं। सर्विसेज के लिए बढ़ रहे डेडिकेटेड ऐप्स से स्मार्टफोन में ऐप की संख्या हर दिन बढ़ रही है। ऐसे में कई बार ऐप्स को फोन में मैनेज करना थोड़ा कठिन हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने डिवाइस में ऐप्स को बेहतर ढंग से मैनेज और यूज करने के साथ ही अपनी डिजिटल कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

ऐप के अनुसार एक कैटिगरी बनाए

फंक्शन के आधार पर ऐप्स का एक ग्रुप बनाएं। इससे आपको जरूरत के हिसाब से फोन में डेडिकेटेड ऐप को सर्च करने में आसानी होगी। उदाहरण के तौर पर आप कम्यूनिकेशन, फाइनेंस, हेल्थ और एंटरटेनमेंट कैटिगरी के फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन की होमस्क्रीन भी साफ-सुथरी दिखेगी।

ज्यादा यूज होने वाले ऐप्स को प्रायोरिटाइज करें

जिन ऐप को आप सबसे ज्यादा यूज करते हैं, उन्हें क्विक ऐक्सेस के लिए अपने फोन के पहले पेज पर रखें। इससे ऐप को सर्च करने में लगने वाले समय की काफी बचत होगी। बेहतर होगा इन प्रायोरिटी ऐप्स को आप होमस्क्रीन में नीचे की तरफ रखें। यहां से इन्हें ऐक्सेस करना और सुविधाजनक होता है।

विजेट्स भी काम के

स्मार्टफोन विजेट्स यूजर्स को रियल-टाइम इन्फर्मेशन देते हैं और इसके लिए ऐप को ओपन करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। यह काफी टाइम सेविंग है। विजेट्स का इस्तेमाल आप वेदर अपडेट्स, कैलेंडर इवेंट्स और न्यूज से अपडेट रहने के लिए कर सकते हैं। साथ ही आप विजेट के साइज और पोजिशन को आप अपनी पसंद के अनुसार सेट भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मोटोरोला ला रहा नए रेजर स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आया शानदार डिजाइन

ऐप यूज को चेक करते रहें

ऐप्स को फोन में मैनेज करने के लिए जरूरी है कि समय-समय पर ऐप्स को रिव्यू करते रहा करें। अगर आप किसी ऐप को लंबे समय से यूज नहीं कर रहे हैं, तो बेहतर है कि आप उसे अनइंस्टॉल कर दें। इससे आपके फोन की स्क्रीन साफ दिखेगी और आपके डिवाइस का स्टोरेज भी फ्री होगा।

(Photo: LinkedIn)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।