Motorola ला रहा नए रेजर फोन, लॉन्च से पहले सामने आया शानदार डिजाइन, फीचर भी कमाल के motorola razr 60 and razr 60 ultra renders shows complete design and color options of these upcoming devices, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola razr 60 and razr 60 ultra renders shows complete design and color options of these upcoming devices

Motorola ला रहा नए रेजर फोन, लॉन्च से पहले सामने आया शानदार डिजाइन, फीचर भी कमाल के

मोटो रेजर 60 और रेजर 60 अल्ट्रा के रेंडर्स लीक हुए हैं। इनमें फोन्स के कलर वेरिएंट और डिजाइन को देखा जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी रेजर 60 अल्ट्रा को पहले से ज्यादा रिफाइन्ड लुक और बेस वेरिएंट को छोटे डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
Motorola ला रहा नए रेजर फोन, लॉन्च से पहले सामने आया शानदार डिजाइन, फीचर भी कमाल के

मोटोरोला (Motorola) अपने नए फ्लिप फोन्स- Motorola Razr 60 और Razr 60 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। इसी बीच इन फोन के रेंडर्स ऑनलाइन दिखे हैं। इनमें आप इनके डिजाइन और शानदार कलर्स को देख सकते हैं। लेटेस्ट TENAA सर्टिफिकेशन और लीक प्रोमो मटीरियल से यह पहले ही कन्फर्म हो गया है कि सीरीज का अल्ट्रा वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा। मोटोरोला के इन नए रेजर फोन्स के रेंडर्स को YTECHB ने लीक किया है। आइए जानते हैं डीटेल।

पहले से अधिक रिफाइन्ड लुक के साथ आएगा रेजर 60 अल्ट्रा

शेयर किए गए रेंडर्स को देख कर यह कहा जा सकता है कि रेजर 60 अल्ट्रा जाने-पहचाने लेकिन पहले से अधिक रिफाइन्ड लुक के साथ आएगा। इसमें कंपनी 6.9 इंच का AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इसके कवर डिस्प्ले पर दो कैमरे दिए गए हैं। रेंडर्स के मुताबिक फोन के राइट एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर की दिया गया है। फोन का पावर की फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा। इसके अलावा कंपनी फोन के लेफ्ट साइड में एक मिस्ट्री बटन देने वाली है। माना जा रहा है कि यह बटन मोटो एआई या कस्टमाइजेबल शॉर्टकट का काम करेगा।

Photo: YTECHB

रेंडर्स के आधार पर कहा जा सकता है कि फोन तीन कलर ऑप्शन- डार्क ग्रीन, रेड और मोका में आएगा। फोन 18जीबी तक की रैम से लैस हो सकता है। फोन में 2टीबी तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। इसकी बैटरी 4500mAh की हो सकती है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार यह फोन 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का हो सकता है।

वनीला वेरिएंट में छोटा कवर डिस्प्ले

फोन के वनीला वेरिएंट यानी रेजर 60 की बात करें, तो यह पिछले साल वाले वेरिएंट की तरह ही छोटे कवर डिस्प्ले के साथ आएगा। इसे कंपनी ब्लू, मिंट ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

Photo: YTECHB

यह फोन 18जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 7400x देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी 4500 mAh की हो सकती है। बताते चलें कि फोन्स की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि ये फोन अगले कुछ हफ्तों में मार्केट में एंट्री कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी वाला सैमसंग का नया फोन, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।