BJP s Village Campaign MP Shashank Mani Cleans Durga Temple Amid 8 Years of Government Achievements सांसद ने घर-घर दी सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBJP s Village Campaign MP Shashank Mani Cleans Durga Temple Amid 8 Years of Government Achievements

सांसद ने घर-घर दी सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे गांव चलो अभियान के अंतर्गत सांसद शशांक मणि ने रामपुर कारखान

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 10 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ने घर-घर दी सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका

देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे गांव चलो अभियान के अंतर्गत सांसद शशांक मणि ने रामपुर कारखाना विधानसभा के बरियारपुर मंडल में विशुनपुर कला शक्ति केंद्र के चांदपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर की सफाई की। उन्होंने घर-घर सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका वितरित किया।

सांसद शंशाक मणि ने कहा कि भाजपा सर्व समाज के लिये कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, हर घर-इज्जत घर, युवा स्वरोजगार योजना के तहत किसान, महिला और युवाओं का सर्वांगीण विकास किया है। पिछले 8 वर्षों में प्रदेश के अंदर सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है, जिससे समूचे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति आएगी। विशुनपुर कला शक्ति केंद्र के गांव चलो अभियान संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद शाही ने कहा कि भाजपा सरकार ने गांव गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कार्य किया है। मण्डल अध्यक्ष भाजपा दिवाकर यादव ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान योजनाओं का लाभ प्राप्त किए लाभार्थियों एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सांसद ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रभाकर तिवारी, दिवाकर यादव, उमेश मिश्रा, सोनू सिंह, कृष्णमोहन उपाध्याय, मुकेश राय, सुमन्त चतूर्वेदी, आनंद मिश्र, गोरखनाथ उपाध्याय, प्रभुनाथ पाण्डेय, जयराम उपाध्याय, विनय कुशवाहा, जयश्री यादव, सुनील यादव, मंगलेश मालवीय, उमेश मिश्रा, मनीष शर्मा, राहुल मणि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।