iPhone 16e यहां से खरीदा तो होगी 7110 रुपये की बचत, देखें कहां मिल रहा इतना सस्ता
iPhone 16e खरीदने के लिए फोन के सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह आईफोन मॉडल बिना किसी सेल के ही 7,110 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। देखें कहां मिल रहा है इतना डिस्काउंट

Apple ने इस साल की शुरुआती में भारत में अपना किफायती आईफोन मॉडल iPhone 16e लॉन्च किया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह आईफोन मॉडल बिना किसी सेल के ही 7,110 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिल रही डील्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप तय कर सकें कि कहां से खरीदने पर ज्यादा बचत होगी।
इतनी है iPhone 16e की वास्तिवक कीमत
ऐप्पल इंडिया वेबसाइट के अनुसार, भारत में iPhone 16e की वास्तिवक कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 59,900 रुपये है। जबकि, इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। इसे ब्लैक औरक व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Flipkart पर फोन का 128GB वेरिएंट 59,900 रुपये कीमत (यह लॉन्च प्राइस ही है) के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 4,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है, जिससे प्रभावी कीमत 55,900 रुपये रह जाएगी। यानी बैंक ऑफर का लाभ लेकर फ्लिपकार्ट से फोन को लॉन्च प्राइस से 4000 रुपये कम में लिया जा सकता है।

Amazon पर फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 56,790 रुपये कीमत के साथ लिस्टे है, यानी लॉन्च प्राइस से पूरे 3,110 रुपये कम में। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 4,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है, जिससे प्रभावी कीमत 52,790 रुपये रह जाएगी। यानी बैंक ऑफर का लाभ लेकर फोन को लॉन्च प्राइस से पूरे 7,110 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।
iPhone 16e खरीदने के लिए क्लिक करें
यहां से खरीदा तो 7000 का फायदा
यहां साफतौर पर देखा जा सकता है कि अमेजन से खरीदने पर ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि अमेजन पर बैंक ऑफर का लाभ लेने पर ग्राहकों को कुल 7,110 रुपये का फायदा हो रहा है, जबकि फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर का फायदा लेने के बाद केवल 4,000 रुपये का ही फायदा हो रहा है।
iPhone 16e के बेसिक स्पेसिफिकेशन
नया iPhone 16e एक डुअल सिम (नैनो+ईसिम) फोन है, जो iOS 18 पर चलता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर (1170x2532 पिक्सेल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले में मजबूती के लिए ऐप्पल के सिरेमिक शील्ड मटेरियल का भी इस्तेमाल किया गया है। ऐप्पल ने iPhone 16e को 3nm A18 चिप से लैस किया है, जो पहली बार सितंबर 2024 में iPhone 16 में आया था, जिसे 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी आमतौर पर अपने स्मार्टफोन पर मिलने वाली रैम का खुलासा नहीं करती है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 8GB रैम है, क्योंकि फोन में ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
iPhone 16 खरीदने के लिए क्लिक करें
फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 48-मेगापिक्सेल का सिंगल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 12-मेगापिक्सेल का ट्रूडेप्थ कैमरा है। दमदार साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। यह चुनिंदा क्षेत्रों में सैटेलाइट फीचर के माध्यम से ऐप्पल के इमरजेंसी SOS के लिए भी सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।