OnePlus Nord 4 5G पर तगड़ी 4000 रुपये की छूट, सबसे धांसू मिडरेंज फोन डील
वनप्लस का नॉर्ड लाइनअप वाला धांसू फोन OnePlus Nord 4 5G खास छूट के बाद यूजर्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को Amazon पर 4000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है।

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस के पास अलग-अलग कीमत वाले डिवाइसेज का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी 25 हजार रुपये से कम कीमत पर OnePlus Nord 4 5G खरीदने का मौका दे रही है। मेटल बिल्ड वाले डिवाइस में दमदार बैटरी लाइफ के अलावा पावरफुल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं।
वनप्लस ने अपने बजट डिवाइस में पावफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा ढेरों AI फीचर्स का सपोर्ट भी इस स्मार्टफोन में मिल रहा है। खास प्रोडक्टिविटी और इमेज एडिटिंग फीचर्स AI की मदद से यूजर्स का ओवरऑल एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है। आइए इस डिवाइस की डील्स के बारे में बताते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Nord 4 5G पर मिल रहे खास ऑफर्स
बड़े डिस्काउंट के बाद ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर OnePlus Nord 4 5G को 28,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह डिवाइस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। अगर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान या EMI लेनदेन का विकल्प चुनते हैं तो 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है और फोन की कीमत 25 हजार रुपये से कम रह जाएगी।
ग्राहक अगर पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो उन्हें 27,350 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह डिवाइस ऑब्सिडियन मिडनाइट, ओएसिस ग्रीन और मर्क्युरियल सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Nord 4 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस फोन में 6.74 इंच का फ्लुएड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। HDR10+ सपोर्ट वाली स्क्रीन के अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन और 8MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। 16MP फ्रंट कैमरा फोन की 5500mAh बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।