Jio यूजर्स के पास मौका, लंबी वैलिडिटी के साथ Amazon Prime एकदम FREE Only Jio recharge plan with free amazon prime lite subscription, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Only Jio recharge plan with free amazon prime lite subscription

Jio यूजर्स के पास मौका, लंबी वैलिडिटी के साथ Amazon Prime एकदम FREE

जियो यूजर्स को कई प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में OTT सेवाओं का फायदा दिया जा रहा है। हालांकि, इकलौता प्लान है जिसके साथ Amazon Prime फ्री मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स के पास मौका, लंबी वैलिडिटी के साथ Amazon Prime एकदम FREE

रिलायंस जियो की ओर से वैसे तो ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें से ढेरों प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। अगर आपको Amazon Prime सेवा का प्लान एकदम फ्री में चाहिए, तो कंपनी इकलौता प्लान ऑफर कर रही है। इसमें लंबी वैलिडिटी के साथ OTT का फायदा मिल रहा है। आइए आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं।

Amazon Prime सेवा पर ढेरों लोकप्रिय वेब सीरीज और मूवीज का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का ऐक्सेस दिया जा रहा है। यानी कि उनके लिए कोई डेली डाटा लिमिट लागू नहीं होती। इसके लिए यूजर्स के क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और उनके पास 5G स्मार्टफोन होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें:एक रीचार्ज में 12 OTT एकदम FREE, ये रहे 28 दिनों की वैलिडिटी वाले धांसू प्लान्स

जियो का फ्री Amazon Prime वाला प्लान

रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को इस प्लान का फायदा चाहिए तो 1029 रुपये खर्च करने होंगे। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है। 4G यूजर्स को इससे रीचार्ज करने की स्थिति में 2GB डेली डाटा मिलता है, वहीं एलिजिबल 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। सब्सक्राइबर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Free मिल रहा है Netflix का सब्सक्रिप्शन; Jio, Airtel और Vi यूजर्स के पास मौका

प्लान के साथ यूजर्स रोज 100 SMS भी भेज सकते हैं। साथ ही JioTV और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। इससे रीचार्ज करने वाले यूजर्स को 84 दिनों के लिए ही Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। डेली डाटा खत्म होने की स्थिति में 4G यूजर्स के लिए स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।