पहले की थी बुराई, अब भारत की तारीफ में लगे ChatGPT के मालिक; अचानक उमड़ा प्यार Sam altman praises AI adoption in India saying India is outpacing the world here is why, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Sam altman praises AI adoption in India saying India is outpacing the world here is why

पहले की थी बुराई, अब भारत की तारीफ में लगे ChatGPT के मालिक; अचानक उमड़ा प्यार

ChatGPT के CEO सैम आल्टमैन ने भारत में AI के इस्तेमाल और इससे जुड़ी क्रिएटिविटी को लेकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत सारी दुनिया को पीछे छोड़ रहा है। जबकि, पहले वे खुद भारत की बुराई भी कर चुके हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
पहले की थी बुराई, अब भारत की तारीफ में लगे ChatGPT के मालिक; अचानक उमड़ा प्यार

दुनिया की सबसे बड़ी AI कंपनियों में से एक OpenAI के CEO सैम आल्टमैन अक्सर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों ChatGPT ऐप से जुड़े Ghibli Studio स्टाइल ट्रेंड को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी। साल 2023 में भारत की बुराई करने वाले आल्टमैन के सुर 2025 में बदल गए हैं और अब उन्होंने भारत की तारीफ के पुल बांधें हैं। यही नहीं, उन्होंने भारतीय क्रिकेटर की जर्सी में अपनी एनिमेटेड फोटो तक शेयर की है।

सैम ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर अपने आधिकारिक अकाउंट से लिखा, "भारत में AI को लेकर जो हो रहा है, उसे देखना शानदार है। हम भारत में क्रिएटिविटी का धमाका देखकर खुश हैं और भारत सारी दुनिया को पीछे छोड़ रहा है।" सैम ने भारत में AI के इस्तेमाल और इसकी स्वीकार्यता को लेकर तारीफ है। इस पोस्ट के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी में अपनी Ghibli इमेज भी शेयर की।

ये भी पढ़ें:दुनिया में पानी खत्म होने की वजह बन सकता है AI, ढेरों यूजर्स नहीं जानते पूरा सच

पहले AI को लेकर बताई थी भारत की कमी

साल 2023 में सैम आल्टमैन ने भारत को लेकर AI के संदर्भ में कुछ नेगेटिव कॉमेंट्स किए थे और कहा था कि भारत के पास OpenAI के ChatGPT टूल जैसे AI मॉडल्स डिवेलप करने की क्षमता नहीं है और भारत में इससे जुड़ी स्थिति पूरी तरह निराशाजनक है। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे लेकर सफाई दी और कहा था कि उनका कॉमेंट बाकी कंपनियों के मुकाबले भारत में ऐसा टूल डिवेलप करने में आने वाली मुश्किलों को लेकर था।

हालांकि, समय के साथ आल्टमैन के सुर बदले हैं और अब वे खुद मान रहे हैं कि भारत AI के क्षेत्र में बड़ा लीडर बन सकता है। उन्होंने कहा कि भारत AI से जुड़ी क्रांति का बड़ा हिस्सा बन सकता है और इस दिशा में कोशिश की जानी चाहिए। फरवरी में सैम ने कहा था कि भारत OpenAI के लिए भी महत्वपूर्ण है और इसका दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है।

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स के बाद एक और भारतीय अंतरिक्ष में जाने को तैयार, नाम है अनिल मेनन

इसलिए भारतीयों को इंप्रेस करने की कोशिश

आपको बता दें, बीते एक साल में OpenAI यूजर्स की संख्या भारत में तीन गुना तक बढ़ चुकी है और ChatGPT जैसे टूल्स का बड़ा यूजरबेस भारतीयों का है। सैम खुद भारत यात्रा पर भी आ चुके हैं और उन्होंने इसके बाद भारत को लेकर आशावादी रवैया दिखाया। दरअसल, कोई भी टेक कंपनी दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक भारत को अनदेखा नहीं कर सकती, क्योंकि यहां से उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।