दो जबर्दस्त सुपरसेवर प्लान, पूरे साल हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो भी supersaver annual plans from vi offering jio hotstar and amazon prime video, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़supersaver annual plans from vi offering jio hotstar and amazon prime video

दो जबर्दस्त सुपरसेवर प्लान, पूरे साल हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो भी

Vi के पास आपके लिए दो जबर्दस्त सुपरसेवर प्लान मौजूद हैं। इन प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। आपको इनमें इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान में जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
दो जबर्दस्त सुपरसेवर प्लान, पूरे साल हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो भी

किफायती दाम में पूरे साल चलने वाले प्लान की तलाश रहे हैं, तो वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास आपके लिए दो जबर्दस्त सुपरसेवर प्लान मौजूद हैं। ये प्लान 3699 रुपये और 3799 रुपये के हैं। इन प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इनमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान में जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। साथ ही ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस बेनिफिट भी देते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।

वोडाफोन-आइडिया का 3699 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह सुपरसेवर प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान हाफ डे अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आता है। इसमें यूजर्स को रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें आपको वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स बेनिफिट भी मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। प्लान में कंपनी एक साल के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:12GB रैम वाले फोन पर तगड़ा कूपन डिस्काउंट, 8 हजार रुपये से कम हुई कीमत

वोडाफोन-आइडिया का 3799 रुपये वाला प्लान

यह सुपरसेवर प्लान भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको डेवी 2जीबी डेटा मिलेगा। 3699 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी हाफ डे अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है, जिसमें आपको रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको हर महीने 2जीबी बैकअप डेटा भी मिलेगा। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान की खास बात है कि यह एक साल के अमेजन प्राइम लाइट के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।