घर में मिलेगा थिएटर का मजा, 98 इंच का TV लाया पॉपुलर ब्रांड, देखें कीमत और खासियत
घर में थिएटर का मजा लेने के लिए बड़ा TV तलाश रहे हैं, तो टीसीएल का 98 इंच का स्मार्ट टीवी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। टीसीएल के सब-ब्रांड थंडरबर्ड ने चीन में 55 इंच से लेकर 98 इंच तक साइज वाले टीवी लॉन्च किए हैं। देखें कीमत और खासियत

घर में थिएटर का मजा लेने के लिए बड़ा TV तलाश रहे हैं, तो टीसीएल का 98 इंच का स्मार्ट टीवी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। टीसीएल का सब-ब्रांड थंडरबर्ड ने नए क्रेन 6 अल्ट्रा और क्रेन 6 प्रो 2025 सीरीज टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं। ये टीवी 98 इंच तक की स्क्रीन साइज में आते हैं। बड़ी स्क्रीन के अलावा, टीवी में दमदार साउंड के लिए स्पीकर्स और AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। फिलहाल यह टीवी चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इन टीवी की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
Thunderbird Crane 6 Ultra 2025
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेन 6 अल्ट्रा 2025 टीवी पांच अलग-अलग साइज में आते हैं, जिसमें 55 इंच के लिविंग रूम फ्रेंडली मॉडल से लेकर 98 इंच तक का मॉडल शामिल है। यह मिनीएलईडी बैकलाइट के साथ एक एचवीए पैनल का उपयोग करता है और 2000 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि यह एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
परफॉर्मेंस के लिए भी टीवी एकदम परफेक्ट है। अल्ट्रा मॉडल 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 288 हर्ट्ज इनपुट तक संभाल सकता है, जो इसे गेमिंग या हाई-स्पीड कंटेंट के लिए परफेक्ट बनाता है। यह क्वाड-कोर A73 सीपीयू पर चलता है और इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ऑडियो की बात करें तो, इसमें 2.1-चैनल हाई-फाई सेटअप है और यह डॉल्बी विजन IQ, डॉल्बी एटमॉस और IMAX एन्हांस्ड को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए, यह वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी 3.0 सपोर्ट जैसे ऑप्शन के साथ आता है। यह थंडरबर्ड के लिंगकॉन्ग ओएस 3.0 पर चलता है, जो कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन और पर्सनलाइज्ड स्मार्ट मोड के साथ एक क्लीन और 4K यूआई प्रदान करता है।

Thunderbird Crane 6 Pro 2025
थंडरबर्ड क्रेन 6 प्रो में अल्ट्रा मॉडल के समान बहुत कुछ है, लेकिन कीमत कम रखने के लिए इसमें कुछ स्मार्ट कट्स भी हैं। यह टीवी 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच साइज ऑप्शन में उपलब्ध हैं और इसमें 144 हर्ट्ज पैनल, 288 हर्ट्ज इनपुट सपोर्ट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ अल्ट्रा मॉडल के समान क्वाड-कोर A73 सीपीयू भी है। इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी 3.0 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। दमदार साउंड के लिए, इसमें 2.1.2 हाई-फाई ऑडियो सेटअप है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, यह भी लिंगकॉन्ग ओएस 3.0 पर चलता है और 4K इंटरफेस और पर्सनलाइज्ड स्मार्ट मोड जैसे फीचर्स प्रदान करता है। AI की बात करें तो, दोनों टीवी DeepSeek पर भी काम करते हैं।
85 इंच के TCL 4K UHD Smart TV को खरीदने के लिए क्लिक करें
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
अल्ट्रा सीरीज की कीमत 55 इंच वाले मॉडल के लिए 3,499 युआन (करीब 41 हजार रुपये) से शुरू होती है और 98 इंच वाले मॉडल के लिए 10,999 युआन (करीब 1.29 लाख रुपये) तक जाती है। वहीं, प्रो सीरीज की कीमत 65 इंच वाले मॉडल के लिए 3,499 युआन (करीब 41 हजार रुपये) से शुरू होती है और 85 इंच वाले मॉडल के लिए 6,199 युआन (करीब 73 हजार रुपये) तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।