ये हैं WhatsApp के 5 सीक्रेट फीचर्स जिनके बारे में नहीं जानते 90% लोग, आपके हर काम को बना देंगे सुपरफास्ट
अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो जरूर जान लें इन 5 हिडन फीचर्स के बारे में जो आपके कई काम को आसान कर देंगे।

WhatsApp आज सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं बल्कि कम्युनिकेशन का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। दुनियाभर में 2 बिलियन से ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके कई ऐसे छुपे हुए फीचर्स (Hidden Features) हैं, जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता नहीं होता। ये फीचर्स न सिर्फ आपके काम को सुपरफास्ट बना सकते हैं, बल्कि आपके WhatsApp एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना देते हैं।
ऐसे में अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो जरूर जान लें इन हिडन फीचर्स के बारे में जो आपकी स्पीड और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेंगे।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
1. बिना टाइप किए भेजें मैसेज
अगर आपको लंबा टेक्स्ट मैसेज भेजना है लेकिन टाइप करने का मन नहीं है तो WhatsApp में वॉइस-टाइपिंग फीचर है, जिस के जरिये आप सिर्फ बोलकर मैसेज टाइप कर सकते हैं। इसे यूज़ करने के लिए आपको स्पेस बार के पास माइक्रोफोन आइकन दिखेगा, उस पर टैप करें। जो आप बोलेंगे, वह ऑटोमेटिक टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाएगा। अगर कोई वर्ड गलत है आप उसे एडिट कर मैसेज भेज सकते हैं।
2. बिना नंबर सेव किए किसी को भी भेजें WhatsApp मैसेज
कई बार हमें सिर्फ व्यक्ति को एक बार मैसेज भेजना होता है, लेकिन इसके लिए नंबर सेव करना पड़ता है। इससे फोनबुक में बेकार के कॉन्टैक्ट्स बढ़ जाते हैं। WhatsApp का एक हिडन फीचर आपको बिना नंबर सेव किए किसी को भी डायरेक्ट मैसेज भेजने की सुविधा देता है। इसके लिए अपने फोन के ब्राउज़र (Chrome/Safari) में जाएं। एड्रेस बार में यह टाइप करें: https://wa.me/91XXXXXXXXXX
XXXXXX की जगह उस व्यक्ति का नंबर डालें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
3. WhatsApp का ‘पिन चैट’ फीचर
अगर आपको किसी खास व्यक्ति या ग्रुप का मैसेज हमेशा सबसे ऊपर चाहिए, तो पिन चैट फीचर बहुत काम का है। इससे आपकी महत्वपूर्ण चैट्स कभी नीचे नहीं जाएंगी और आपको बार-बार उन्हें सर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
4. ऑटोमैटिक फोटो और वीडियो डाउनलोड बंद करें
WhatsApp पर कई ग्रुप्स और चैट्स में फालतू के फोटोज, वीडियोज, और डॉक्युमेंट्स आते रहते हैं, जो फोन स्टोरेज भर देते हैं। WhatsApp का एक हिडन फीचर आपको ऑटो-डाउनलोड बंद करने की सुविधा देता है, जिससे सिर्फ जरूरी मीडिया ही डाउनलोड हो।
5. खुद को WhatsApp पर भेजें मैसेज
क्या आप चाहते हैं कि WhatsApp पर कोई ऐसा चैट बॉक्स हो, जहां आप अपना खुद का डेटा, नोट्स, रिमाइंडर और फाइल्स सेव कर सकें तो WhatsApp में खुद को मैसेज भेजने का फीचर भी मौजूद है। ऐसे कर आप जरूरी डॉक्युमेंट्स और फाइल्स सेव कर सकते हैं और खुद के लिए आसान टू-डू लिस्ट बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।