इस नंबर की वजह से वापस आए ऑनलाइन चोरी हुए करोड़ों रुपये, Cyber Fraud हो तो आप भी करें Dial, मिलेगी पाई-पाई This helpline number recover crores of rupees stolen in online frauds in case of any cyber scam dial 1930, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This helpline number recover crores of rupees stolen in online frauds in case of any cyber scam dial 1930

इस नंबर की वजह से वापस आए ऑनलाइन चोरी हुए करोड़ों रुपये, Cyber Fraud हो तो आप भी करें Dial, मिलेगी पाई-पाई

Cyber Fraud के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, फ्रॉड करने वाले नए-नए पैंतरें आज़मा रहे हैं। अगर आप कभी भी किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो आप आसानी से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और फ्रॉड से बच सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 May 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on
इस नंबर की वजह से वापस आए ऑनलाइन चोरी हुए करोड़ों रुपये, Cyber Fraud हो तो आप भी करें Dial, मिलेगी पाई-पाई

Cyber Fraud के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, फ्रॉड करने वाले नए-नए पैंतरें आज़मा रहे हैं। हैकर्स अपने नए तरीकों के जरिये लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर दे रहे हैं। इन साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है। फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने एक साइबर हेल्पलाइन भी शुरू की हुई है जिस पर कॉल कर आप कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं और आपका पैसा वापस आ जाएगा।

बता दें कि अकेले 2024 के पहले तीन महीनों में, इस हेल्पलाइन नंबर ने सिर्फ मुंबई में धोखाधड़ी वाले लेनदेन में 22 करोड़ रुपये से अधिक को रोका है। अगर आप कभी भी किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो आप आसानी से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत डायल करें ये नंबर 

> अगर आपके साथ कोई फ्रॉड हुआ है तो बैंक अकाउंट जिस नंबर से लिंक है उस नंबर से फौरन 1930 पर कॉल करें। 

> यह नंबर सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा है। इस नंबर पर फ्रॉड से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी।

> ध्यान रखें कि इस नंबर पर आपसे कोई ATM PIN या नेट बैंकिंग पासवर्ड जैसी पर्सनल जानकारी नहीं मांगेगा। आपको नाम, पता, फ्रॉड के तरीके और समय जैसी जानकारी देनी होगी।

> नंबर पर कॉल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। और आपके अकाउंट से निकाले गए पैसे कैसे आपको वापस मिल सकते हैं इस पर काम किया जाएगा। 

> यह नंबर टोल-फ्री है इसपर कभी भी कॉल कर साइबर क्राइम को रिपोर्ट किया जा सकता है।

 

ऐसे बचें ऑनलाइन फ्रॉड से

1. बैंक अकाउंट डिटेल्स हर शॉपिंग वेबसाइट पर शेयर नहीं करें।

2. समय-समय पर अपना पासवर्ड बदल लें। और हमेश यूनिक पासवर्ड सेट करें।

3. कस्टमर केयर के नाम से कोई भी कॉल आता है तो उन्हें कभी भी ओटीपी, बैंक अकाउंट, डेबिट क्रेडिट कार्ड जैसी डिटेल नहीं दें।

4. अपने कार्ड का पिन, ओटीपी किसी को शेयर ना करें।

5. अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।