6500 रुपये से कम के तीन धांसू फोन, मिलेगा 50MP तक का कैमरा, लिस्ट में सैमसंग भी
एंट्री लेवल सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको तीन शानदार ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग और रेडमी का भी फोन शामिल है। इन फोन की कीमत 6500 रुपये से कम है। इनमें आपको 50MP तक का कैमरा मिलेगा।

एंट्री लेवल सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको तीन शानदार ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग और रेडमी का भी फोन शामिल है। इन फोन की कीमत 6500 रुपये से कम है। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही इन डिवाइसेज में आपको इस सेगमेंट के हिसाब से पावफुल बैटरी भी मिलेगा। ये फोन एचडी+ डिस्प्ले के साथ आते हैं और इनमें आपको शानदार प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।
1. SAMSUNG Galaxy F05
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 6499 रुपये का मिल रहा है। सैमसंग के इस फोन में आपको एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। स्टाइलिश लेदर पैटर्न बैक पैनल वाले इस फोन की बैटरी 5000mAh की है।
2. REDMI A3X
3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 6199 रुपये है। रेडमी के इस एंट्री लेवल फोन में आपको 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है और इसकी बैटरी 5000mAh की है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
3. LAVA Yuva Smart
3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6499 रुपये है। फोन में कंपनी 6.75 इंच का एचडी+ नॉच डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।