12000mAh बैटरी के साथ सकता है वीवो का नया टैब, प्रोसेसर भी दमदार, सामने आई डिटेल
Vivo तेजी से अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। लगता है कि अब कंपनी Vivo Pad 4 Pro टैब को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक टिप्स्टर ने टैब की खास डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। अपकमिंग टैब में क्या होगा खास, आप भी जानिए

Vivo तेजी से अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में, चीन में वीवो पैड 3 और पैड 3 प्रो टैबलेट को लॉन्च किया था। मार्च में, कंपनी पैड 3 प्रो लेकर आई, जिसमें डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट था। इसके बाद, कंपनी जून में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट के साथ पैड 3 को लॉन्च किया था। अब एक टिप्स्टर ने अपकमिंग Vivo Pad 4 Pro की कुछ खास डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...
Vivo Pad 4 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)
गिज्मोचाइना ने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि, वीवो पैड 4 प्रो में रेगुलर साइज का कस्टम डिजाइन वाला डिस्प्ले होगा। इससे पता चलता है कि इसमें 13 इंच का एलसीडी पैनल हो सकता है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

D9400 चिपसेट के साथ आ सकता है टैब
बता दें कि डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट ने वीवो के ढेर सारे फ्लैगशिप फोन को पावर दिया है, जिसमें वीवो X200, X200 प्रो, ओप्पो फाइंड X8 और फाइंड X8 प्रो शामिल हैं। ऐसा लगता है कि वीवो पैड 4 प्रो पहला टैबलेट होगा, जिसमें D9400 चिपसेट दिया जाएगा।
मिल सकती है 12000mAh की तगड़ी बैटरी
लीक में आगे बताया गया है कि वीवो पैड 4 प्रो की बैटरी की रेटेड वैल्यू 11790mAh है। इसलिए, संभावना है कि इसकी टिपिकल वैल्यू 12000mAh के आसपास हो सकती है। अफसोस की बात है कि डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं।
कब लॉन्च होगा वीवो पैड 4 प्रो टैबलेट?
बता दें कि अपकमिंग वीवो पैड 4 प्रो को कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई टाइमलाइन सामने नहीं आई है। पैड 3 प्रो को मार्च में पेश किया गया था, इसलिए संभावना है कि अगले साल इसी समय के आसपास इसका सक्सेसर एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा। पैड 3 सीरीज सिर्फ चीनी बाजार तक ही सीमित है। इसलिए, इस बात पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि ब्रांड पैड 4 सीरीज को चीन के बाहर लॉन्च करेगा या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।