WhatsApp यूजर्स की मौज, आ रहा डेटा बचाने वाला खास फीचर, ऐसे करेगा काम whatsapp new feature let users to choose the quality for downloaded photos and videos, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp new feature let users to choose the quality for downloaded photos and videos

WhatsApp यूजर्स की मौज, आ रहा डेटा बचाने वाला खास फीचर, ऐसे करेगा काम

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक WhatsApp एक नया फीचर पेश करने के लिए तैयार है, जो यूजर्स का डेटा बचाने में भी मदद करेगा। यह यूजर्स को फोटो और वीडियो की ऑटो-डाउनलोड की क्वालिटी को कंट्रोल करने की सुविधा देगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp यूजर्स की मौज, आ रहा डेटा बचाने वाला खास फीचर, ऐसे करेगा काम

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक WhatsApp एक नया फीचर पेश करने के लिए तैयार है, जो यूजर्स का डेटा बचाने में भी मदद करेगा। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, अपकमिंग फीचर, ज्यादा डेटा खपत से थक चुके लोगों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। अपकमिंग फीचर यूजर्स को फोटो और वीडियो की ऑटो-डाउनलोड की क्वालिटी को कंट्रोल करने की सुविधा देगा। कैसे काम करेगा नया फीचर, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

डेटा बचाने में मदद करेगा नया फीचर

वॉट्सऐप फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए सबसे प्राइमरी टूल में से एक है। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फोटो-वीडियो शेयर करना हो या फिर ऑफिस और स्कूल के काम की कोई मीडिया फाइल शेयर करना हो, सबसे पहले वॉट्सऐप की है याद आती है और प्लेटफॉर्म पर रोजाना ढेर सारी मीडिया फाइल्स का आदान-प्रदान होता है। ऑटो-डाउनलोड ऑन होने पर, ये मीडिया फाइल्स - साइज की परवाह किए बिना, अक्सर डेटा का एक बड़ा हिस्सा खा जाती हैं।

WhatsApp
ये भी पढ़ें:अगले हफ्ते लॉन्च होंगे इतने सारे फोन, इन 4 फोन की पहली सेल भी, लिस्ट

फिलहाल फीचर टेस्टिंग फेज में है

रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अब एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को फोटो और वीडियो की ऑटो-डाउनलोड की क्वालिटी को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि अब आप हर मीडिया फाइल को हाई रिजॉल्यूशन में डाउनलोड करने से बच सकते हैं, जिससे आपका डेटा और स्टोरेज स्पेस दोनों बचे रहेंगे। इस फीचर को सबसे पहले वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने स्पॉट किया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.25.12.24 में देखा गया है।

ऐसे काम करेगा नया फीचर

अगर कोई आपको हाई-क्वालिटी वाली इमेज या वीडियो भेजता है, तो WhatsApp अपने आप उसका कंप्रेस्ड (स्टैंडर्ड) वर्जन बना देगा। अगर आपकी ऑटो-डाउनलोड सेटिंग सिर्फ स्टैंडर्ड वर्जन डाउनलोड करने के लिए सेट है, तो आपको वही मिलेगा, भले ही भेजने वाले ने फाइल को हाई क्वालिटी में शेयर किया हो।

वर्तमान में, वॉट्सऐप की ऑटो-डाउनलोड सेटिंग किसी भी क्वालिटी में फाइल डाउनलोड करती है, जिसके चलते मोबाइल डेटा की अनावश्यक खपत होती है। लेकिन अपकमिंग फीचर यूजर्स को अपनी पसंदीदा डाउनलोड क्वालिटी - स्टैंडर्ड और हाई को पहले से चुनने का विकल्प देकर उस समस्या को समाप्त कर देगा।

यह फीचर खासतौर पर ग्रुप चैट में उपयोगी साबित होगी, जहां यूजर्स को अक्सर कई अनवांटेड फोटो और वीडियो मिलते हैं। डाउनलोड को लो-क्वालिटी वाले वर्जन तक सीमित करके, यूजर अपने डेटा की खपत को कम कर सकते हैं और स्टोरेज को बहुत जल्दी भरने से रोक सकते हैं।

(कवर फोटो क्रेडिट-wired)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।