WhatsApp में आ रहा है कमाल फीचर, बिना PIN के होगा पेमेंट; जानें क्या है तरीका
वॉट्सऐप में यूजर्स को जल्द UPI Lite फीचर मिल सकता है और इसका फायदा जल्द सभी को स्टेबल वर्जन में मिलेगा। इसके साथ बिना PIN एंटर किए पेमेंट का ऑप्शन दिया जाएगा।

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लंबे वक्त से पेमेंट का विकल्प दिया जा रहा है और इसके लिए UPI की मदद ली जा सकती है। अब नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि जल्द ऐप में UPI Lite फीचर शामिल किया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स को फटाफट आसानी से पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। इस फीचर के संकेत नए APK टियरडाउन में मिले हैं।
WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.25.5.17 के APK टियरडाउन के बाद UPI Lite से जुड़े फीचर को कोड स्ट्रिंग्स सामने आए हैं। यानी नए फीचर को जल्द ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। यूजर्स को प्लेटफॉर्म को वॉलेट की तरह यूज करते हुए पैसे ऐड करने और पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। नया विकल्प केवल उस डिवाइस पर पेमेंट का विकल्प देगा, जिसपर इसे सेटअप किया जाएगा।
छोटे पेमेंट्स के लिए बेहतर विकल्प
UPI लाइट का विकल्प नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से इसीलिए दिया गया है, जिससे यूजर्स को हर बार पेमेंट्स के लिए पिन ना एंटर करना पड़े। ऐसे में आप एक तय रकम से कम का भुगतान करने के लिए पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होगी। आम तौर पर 500 रुपये से कम कीमत वाले भुगतान के लिए यह विकल्प मिलता है और यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी भुगतान कर सकते हैं।
WhatsApp में मिल सकती है सुविधा
संकेत मिले हैं कि यूजर्स को वॉलेट में पैसे जमा करने और उनके जरिए पेमेंट करने का विकल्प मिल सकता है। इस बदलाव के साथ मेसेजिंग प्लेटफॉर्म की कोशिश भारत में पेमेंट स्पेस में अपनी मौजूदगी बेहतर करने की होगी। ऐप में UPI पेमेंट्स का ऑप्शन पहले ही दिया जा रहा है। अब मोबाइल रिचार्ज, बिजली, पानी, गैस, पोस्टपेड लैंडलाइन और रेंट पे करने जैसे ऑप्शंस भी मिल सकते हैं।
फिलहाल इसे पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाएगा और इसके बाद ही स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा। ऐसे में यूजर्स को कुछ सप्ताह इंतजार करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।