अनंत अंबानी 170 KM पैदल चलकर पहुंचे द्वारका, मां नीता बेहद खुश; पत्नी ने कहा- गर्व है
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पदयात्रा आज संपन्न हो गई है। अनंत 29 मार्च को गुजरात के जामनगर से शुरू हुई अपनी 170 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा पूरी कर रविवार सुबर श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पदयात्रा आज संपन्न हो गई है। अनंत 29 मार्च को गुजरात के जामनगर से शुरू हुई अपनी 170 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा पूरी कर रविवार सुबर श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। अपनी इस यात्रा के समापन पर उन्होंने भगवान द्वारकाधीश का आभार व्यक्त किया। पदयात्रा के आखिरी दिन अनंत अंबानी के साथ उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता अंबानी भी शामिल हुईं।
अनंत अंबानी ने कहा कि मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैंने द्वारकाधीश के दर्शन किए और इसके साथ ही मेरी पदयात्रा पूरी हो गई।
अनंत अंबानी ने कहा, “देखिए, यह मेरी अपनी आध्यात्मिक यात्रा है। मैंने भगवान का नाम लेकर इसकी शुरुआत की थी और उन्हीं का नाम लेकर इसे समाप्त भी करूंगा। मैं भगवान द्वारकाधीश को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी लोगों का भी आभारी हूं जो मेरी पदयात्रा में मेरे साथ शामिल हुए।”
वहीं, नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी द्वारा जामनगर से द्वारका तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करने पर गर्व और खुशी व्यक्त की है। नीता अंबानी ने कहा कि एक मां के रूप में अपने सबसे छोटे बेटे अनंत को द्वारकाधीश के इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते देखना बहुत गर्व की बात है। पिछले 10 दिनों से, अनंत की पदयात्रा में शामिल होने वाले सभी युवा हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। मैं द्वारकाधीश से केवल यही प्रार्थना करती हूं कि वे अनंत को शक्ति प्रदान करें।
अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट ने कहा कि अनंत की इच्छा थी कि वे अपनी शादी के बाद पदयात्रा करें। आज अनंत का 30वां जन्मदिन है। उनकी इच्छा थी कि वे हमारी शादी के बाद यह पदयात्रा करें। हमें गर्व है कि हम आज यहां उनका जन्मदिन मना रहे हैं। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने उनकी पदयात्रा को सफल बनाने के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।
पिता का जताया आभार
अनंत ने उस समय को भी याद किया जब उन्होंने अपने पिता मुकेश अंबानी को आध्यात्मिक यात्रा पर जाने के अपने फैसले के बारे में बताया था। उन्होंने जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा के लिए प्रेरित करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का आभार व्यक्त किया।
अनंत ने कहा, "जब मैंने अपने पिता से कहा कि मैं पदयात्रा करना चाहता हूं, तो उन्होंने मुझे बहुत शक्ति दी और मैं उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"
पदयात्रा के रास्ते में अनंत अंबानी को लोगों की श्रद्धा और सद्भावना का भाव देखने को मिला। इसमें कुछ लोग एकजुटता के साथ उनके साथ चले, तो कुछ ने उन्हें भगवान द्वारकाधीश की तस्वीरें दीं और कुछ लोग अपने घोड़ों के साथ तस्वीरें खिंचवाने आए। इस पदयात्रा के दौरान अनंत द्वारका जाते हुए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी स्तोत्र का जाप करते दिखे।
अनंत को जानवरों के प्रति अपने गहरे प्रेम और अपने ‘वनतारा’ वन्यजीव संरक्षण परियोजना के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से सनातन में अपनी दृढ़ आस्था भी व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।