fire breaks out in a building in Ahmedabad, people jump from the 5th floor in panic अहमदाबाद में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी के बीच लोगों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़fire breaks out in a building in Ahmedabad, people jump from the 5th floor in panic

अहमदाबाद में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी के बीच लोगों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग

भीषण आग लगने के चलते सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग से बचने के लिए लोगों ने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। एक लड़की का अपार्टमेंट से कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादWed, 30 April 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
अहमदाबाद में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी के बीच लोगों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग

गुजरात के अहमदाबाद की अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी से आग लगने की खबर सामने आई है। भीषण आग लगने के चलते सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग से बचने के लिए लोगों ने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। एक लड़की का अपार्टमेंट से कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना इंदिरा ब्रिज के पास के रिहायशी इलाके में हुई है। यहां के अपार्टमेंट की चौथी और पांचवी मंजिल आग की चपेट में आ गई। आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। धीरे-धीरे आग इमारत की ऊपरी मंजिल के हर एक हिस्से में फैलने लगी। धुएं और आग के गुबार के बीच सोसाइटी में अफरा तफरी मच गई।

सोसाइटी में फंसे लोगों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदना शुरू कर दिया। बिल्डिंग से कूदने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की फ्लैट के ऊपरी हिस्से से कूदती दिखाई देती है। नीचे चारो तरफ भीड़ जमा होती है। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहते हैं।

खबर अपडेट हो रही है...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।